ओवरडोज से युवक की मौत : 2 दिन में 2 लोगों ने गंवाई जान

by

तरनतारन : गांव फतेहाबाद की वाल्मीकि कॉलोनी में एक बार फिर ड्रग्स ने युवक की जान ले ली। गुरुवार को 26 वर्षीय युवक संजू की संदिग्ध रूप से ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। इससे दो दिन पहले इसी बस्ती में 40 वर्षीय प्रताप सिंह की भी मौत नशे की अधिक मात्रा लेने से हो चुकी है। दोनों मौतों ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

मृतक संजू के पिता तिलक राज ने बताया कि बुधवार शाम को उनके बेटे ने खुद को नशे का इंजेक्शन लगाया था। जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इससे भी ज्यादा दर्दनाक बात यह है कि तिलक राज अपने बड़े बेटे सरवन सिंह को भी दो महीने पहले नशे की वजह से खो चुका है। एक ही परिवार में दो युवकों की नशे से मौत ने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है। मृतक के पिता तिलक राज ने कहा- “हमने अपने दोनों बेटों को नशे में खो दिया। अब यहां हर घर में यही हालात हैं। हमारे गांव की हालत बहुत खराब है। यहां हर किस्म का नशा खुलेआम बिक रहा है, और कोई रोकने वाला नहीं है।”

तिलक राज ने यह भी बताया कि कॉलोनी में नाबालिग बच्चों तक को नशे की लत लग चुकी है। स्कूल छोड़ चुके किशोर और यहां तक कि छोटे बच्चे भी ड्रग्स का सेवन करते देखे जा रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि लोग अब अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में डरते हैं।  मंगलवार को इसी कॉलोनी में 40 वर्षीय प्रताप सिंह की भी नशे से मौत हो गई थी। प्रताप की मौत ने ही इलाके में हलचल मचाई थी। लेकिन दो दिन के अंदर ही संजू की मौत ने यह साफ कर दिया कि नशे का नेटवर्क बेहद गहरा और प्रभावी है।

वाल्मीकि कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस और प्रशासन को शिकायत दी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि नशा बेचने वालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से वे खुलेआम युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या के मुख्य आरोपी शूटर हैरी : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब के नकोदर के गांव मल्लियां में दिनदहाड़े कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या के मुख्य आरोपी शूटर हैरी को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। शूटर हैरी पर...
article-image
पंजाब

किसानों की आय बढ़ाने व मिट्टी, पानी व हवा को दूषित होने से बचाती है जैविक खादें : किसानों के लिए जैविक खादों के लाभ व सुचारु प्रयोग संबंधी प्रदेश स्तरीय ट्रेनिंग व जागरुकता कैप

पंजाब के समूह जिलों से बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टरों, सहायक डायरेक्टरों व बागवानी विकास अधिकारियों ने की शिरकत होशियारपुर, 20 सितंबर: बागवानी व फूड प्रोसेसिंग मंत्री पंजाब चेतन सिंह जौड़ामाजरा व डायरेक्टर बागवानी...
article-image
पंजाब

Tikshan Sud Slams Punjab Govt

Hoshiarpur/September 22/Daljeet Ajnoha :  Senior BJP leader and former Cabinet Minister Tikshan Sud has strongly criticized the Aam Aadmi Party (AAP) government in Punjab, calling its decision to sell government properties to manage finances...
Translate »
error: Content is protected !!