कमलेश ठाकुर ने देहरा में बांटे 91 लाख के चेक : विकसित देहरा के लिए सरकार प्रतिबद्ध, तेज गति से आगे बढ़ेगा क्षेत्र – कमलेश ठाकुर

by
राकेश शर्मा : देहरा, 12 सितम्बर। आने वाले वर्षों में देहरा प्रदेश में सबसे तेज गति से विकसित होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में शामिल होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार देहरा के विकास के लिए विशेष योजना बनाई गई है। देहरा में नए कार्यालयों के भवनों सहित सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार करने की मंशा से सरकार कार्य कर रही है। इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है तथा विभागों के इसके अनुसार आगे बढ़ने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। बचत भवन देहरा में आज विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित करने के दौरान स्थानीय विधायक कमलेश ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
May be an image of 7 people, temple, dais and text
कमलेश ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना के लाभार्थियों सहित आपदा प्रभावित परिवारों को लगभग 91 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने पिछले वर्ष आई आपदा के दौरान हरिपुर तहसील के अंतर्गत जिन लोगों के मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे, ऐसे 71 परिवारों को लगभग 75 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक भेंट किए। इसके अलावा कमलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री मंत्री शगुन योजना के तहत 33 लाभार्थियों को 10 लाख 23 हजार रुपये और बेटी है अनमोल योजना के तहत 34 पात्र लाभार्थियों को 5 लाख 70 हजार रुपये के चेक बांटे।
May be an image of 8 people, dais and text
कोई भी समस्या तो सीधा संपर्क करें…
विधायक ने कहा कि देहरा में आम जनमानस से जुड़े कार्य समय पर हों और उन्हें सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बकौल विधायक, मैं आपके घर की हूं, इसलिए यदि किसी भी काम को लेकर देहरा के किसी निवासी को कोई समस्या आती है तो वे सीधा उनसे संपर्क करे। उन्होंने कहा कि देहरा के लोगों की दिक्कत परेशानियों को उनके घरद्वार पर निपटाना उनकी प्राथमिकता है।
बिजली की तारें होंगी भूमिगत, बदलेगा क्षेत्र का नक्शा :
देहरा शहर में लगभग 11 करोड़ रूपये की लागत से बिजली की तारों को भूमितम करने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। विधायक ने कहा कि देहरा में एसपी कार्यालय, बीएमओ कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग व बिजली बोर्ड के सर्किल कार्यालय सहित अनेक विभागों के कार्यालयों का निर्माण होना हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों के निर्माण के लिए भी विभागों को जल्द औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नवीन कार्यालयों, इंडोर स्टेडियम, हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर यूनिट और बिजली की तारें भूमिगत होने से क्षेत्र का नक्शा पूरी तरह बदल जाएगा। उन्होंने देहरा के इस विकास चक्र में सभी से सहयोग की अपील की।
May be an image of 1 person and temple
कुपोषण और एनीमिया पर करें प्रहार ; 
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज के लिए कुपोषण और एनीमिया पर प्रहार करने की सख्त जरूरत है। उन्होंने विभाग को कुपोषण पर नियंत्रण के लिए संगठित प्रयास करने और लोगों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
*यह रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर, जिला महासचिव इंद्रजीत शर्मा, जिला परिषद सदस्य संजय धीमान, बीडीसी मंजीत सिंह, सुनीता देवी, निशा देवी, शेर सिंह, महासचिव देहरा पद्म चौधरी, उपाध्यक्ष धार पंचायत रंजीत सिंह, सीडीपीओ सुशील शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी मंजुल ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मच्छयानी के ग्रामीणों की सुरक्षा को कारगर कदम उठाने के दिए निर्देश : भूस्खलन से मकानों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडराया, विधायक केवल सिंह पठानिया ने लिया नुक्सान का जायजा

धर्मशाला, 22 जुलाई। विधायक केवल सिंह पठानिया ने भनाला पंचायत के मच्छयानी गांव में भूस्खलन से हुए नुक्सान का जायजा लिया तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश उपमंडल प्रशासन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सचिन पायलट और सारा में तलाक : चुनावी हलफनामे में किया खुलासा, दो बेटों की जिम्मेदारी भी खुद संभाल रहे

जयपुर: जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी पत्नी सारा पायलट से तलाक ले लिया है। यही नहीं अपने दो बेटों की जिम्मेदारी भी खुद संभाल रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद सचिन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस का 5 न्याय और 25 गारंटियों पर आधारित न्याय पत्र : सत्ता में आने पर अग्नि वीर स्कीम खत्म करने , गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना, जाति जनगणना, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की घोषणा

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज नई दिल्ली में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने 5 न्याय और 25 गारंटियों पर आधारित अपने घोषणापत्र का नाम न्याय पत्र रखा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ के खिलाड़ियों ने कब्बडी में भी दिखाई अपनी प्रतिभा

ऊना : ऊना राजकीय आई टी आई में चल रही जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हिम गौरव के खिलाड़ी मंगलवार को भी खूव छाए रहे। वैडमिनटन प्रतियोगिता होने के वाद दूसरा मैच कब्बडी...
Translate »
error: Content is protected !!