शिमला :हिमाचल प्रदेश में लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की शुुरुआत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 अगस्त को अपने गृह जिला मंडी से करेंगे। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड मंडी के पडल मैदान में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च करने जा रहा हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी भी मौजूद रहेंगे । स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डड़वाल ने कहा की यह समारोह पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में ऑनलाइन लाइव मोड पर भी दिखाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश के विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में वर्तमान सरकार द्वारा की गई प्रगति संबंधित एक फिल्म भी दिखाई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस समारोह के लिए व्यापक तैयारी कर ली गई है। बता दें कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार अप्रैल माह से हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्रावधान किया गया था और प्रदेश के अधिकतम लोगों ने इसका लाभ उठाया।
कल से 125 यूनिट मुफ्त बिजली शुरू
Aug 27, 2022