किसी फिल्म का प्रमोशन नहीं है, कि आपने ढिंका चिका करके फिल्म बना दी और ट्वीट कर कुछ भी कह दिया : सुंदर सिंह ठाकुर

by

मंडी :  हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद से ही कांग्रेस की ओर से कंगना को घेरा जा रहा है। अब सुप्रिया श्रीनेत के बाद एक और कांग्रेस नेता ने उनको लेकर टिप्पणी की है।  कांग्रेस नेता सुंदर सिंह ठाकुर ने बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ये कोई फिल्म का प्रमोशन नहीं है। ‘ढिंका चिका’ करके चुनाव नहीं जीते जाते है। यह इलेक्शन कोई मनोरंजन के इलेक्शन नहीं हो रहे हैं।

सुंदर ठाकुर ने कहा-  ‘ये किसी फिल्म का प्रमोशन नहीं है, कि आपने ढिंका चिका करके फिल्म बना दी और ट्वीट कर कुछ भी कह दिया। फिल्मी दुनिया में उन्होंने (कंगना रनौत) ने बहुत शोहरत कमाई, हम इसकी सराहना करते हैं। हिमाचल को भी इस पर गर्व है। लेकिन राजनीति सेवा करने के लिए है और फिल्में मनोरंजन के लिए होती है। यह कोई मनोरंजन के इलेक्शन नहीं हो रहे।’

बीजेपी पर भी हमलावर हुए सुंदर ठाकुर :   सुंदर ठाकुर ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी में क्या नेताओं की कमी है कि आज उन्हें पैराशूट से नेता उतारने पड़ रहे हैं। वो दावा करते हैं कि हम मजबूत और टिकाऊ नेता उतार रहे हैं। उनके पास मजबूत और टिकाऊ नहीं बल्कि बिकाऊ नेता है। बिकाऊ नेताओं को साथ लेकर चलना उनकी मजबूरी बन गई है। जो सबसे बड़ा संगठन होने की डींगे मारता है, आज उनके पास इतने कार्यकर्ता भी नहीं, जिन्हें वो उम्मीदार के तौर पर उतारे? मंडी में जिस तरह से उम्मीदावर को उतारा गया है ये दुर्भाग्यपूर्ण है और हिमाचल के भविष्य के लिए सही नहीं है।’

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने लगाया बीफ खाने का आरोप :   हाल ही में महाराष्ट्र से कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने कंगना को टिकट दिया, जिनका कहना है कि उन्हें बीफ पसंद है और वो खाती हैं। इस पर कंगना ने जवाब देते हुए कहा था कि वो बीफ नहीं खातीं। उनके बारे में निराधार गलत अफवाह फैलाई जा रही है।

सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर भी मचा था बवाल :  बता दें कि बीते महीने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिस पर खूब बवाल मचा था। बीजेपी के कंगना रनौत को लोकसभा उम्मीदवार के रूप में उतारने के एक दिन बाद ही पोस्ट में अपमानजनक कैप्शन के साथ कम कपड़ों में कंगना रनौत की तस्वीर शेयर गई थी। हालांकि बाद में वो बैकफुट पर आ गई थीं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

डिजिटल इंडिया से बदला भारत, 6G सेवा पर भी जल्द काम: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में संचार क्रांति के क्षेत्र में हाल के साल में हुई प्रगति को काफी अहम बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में भारत में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी मेले में लंगर लगाने की अनुमति देंगे एसडीएम, फीस भी एसडीएम के पास ही जमा करनी होगी

ऊना : 23 जुलाईः चिंतपूर्णी नवरात्र मेले के दौरान लंगर लगाने की अनुमति एसडीएम कार्यालय अंब से मिलेगी। साथ ही आवेदक को लंगर की फीस भी एसडीएम कार्यालय अंब में ही जमा करानी होगी।...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद एक दर्जन गावों में बाढ़ : मंत्री बैंस सहित पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्या में जुटी, लोगो को सुरिक्षत जगहों पर पहुंचाया जा रहा

नंगल : भाखड़ा डैम में खतरे के निशान से पानी बढऩे के कारण करीव 99900 क्युसिक पानी छोड़े जाने के बाद नंगल तहसील के एक दर्जन से ज्यादा गावों में बाढ़ आने के बाद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में बनीं हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, माइग्रेन समेत इन 38 दवाओं के सैंपल फेल

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश में बनीं  माइग्रेन, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, पेट की गैस, विटामिन डी- 3 और संक्रमण समेत 38 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। माइग्रेन की दवा...
Translate »
error: Content is protected !!