सुंदरनगर, 02 : कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर में परियोजना निदेशक (आत्मा) मंडी के सौजन्य से 2 दिवसीय “पुनश्चर्या पाठ्यक्रम” बारे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चार जिले मंडी ,कुल्लू, बिलासपुर व लाहौल स्पीति के 61 खंड तकनिकी प्रबंधक व सहायक तकनिकी प्रबंधक ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर के प्रधानाचार्य डॉ प्राची, उप प्रधानाचार्य तथा सभी प्रशिक्षण अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी व प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सम्यवक डॉ हितेन्दर सिंह ने बताया कि खंड तकनिकी प्रबंधक व सहायक तकनिकी प्रबंधकों को डॉ योग राज उप परियोजना निदेशक (आत्मा ) मंडी द्वारा परम्परागत कृषि पद्धति व परम्परागत कृषि विकास योजना, आत्मा योजना व प्राकृतिक खेती के कार्यान्वयन का अवलोकन, प्राकृतिक खेती उत्पादक कंपनी सुंदरनगर के सीईओ कुमारी समीक्षा चौहान द्वारा समूह की गतिशीलता, समूहों का गठन और निर्वाह, प्राकृतिक खेती में एफपीओ का महत्व और आवश्यक तौर-तरीके, प्राकृतिक खेती के अंतर्गत उत्पादों का प्रमाणीकरण एवं विपणन के बारे चर्चा की। डॉ हितेन्दर सिंह द्वारा प्राकृतिक खेती की अवधारणा, उप परियोजना निदेशक डॉ जगदीश कुमार द्वारा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के तहत कृषि अनुसंधान विश्लेषण के प्रमाणित मूल्यांकन उपकरण का प्रमाणीकरण, डॉ देश राज रिटायर्ड परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा प्राकृतिक खेती की रणनीतियों और अवलोकन का दर्शन, नीति और सिद्धांत, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, लाभकारी मोक्रोबों और मिट्टी की नमी संरक्षण प्रथाओं से समृद्ध मिट्टी को बनाए रखना बारे चर्चा की गई।