हर कर्मचारी की नौकरी को लेकर पद व विभाग अनुसार उसकी रिटायरमेंट को लेकर सरकार की ओर से उम्र निर्धारित गई है। अब रिटायरमेंट की उम्र को सरकार अब पहले से भी ज्यादा करने जा रही है।
इससे कर्मचारियों को अतिरिक्त सेवाएं देने का मौका मिलेगा। रिटायरमेंट पर सरकार के नए फैसले को कर्मचारियों और पेंशनर्स की ओर से एक बड़ा फैसला बताया जा रहा है। सरकार के इस फैसले को कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जानना काफी ज्यादा जरूरी है।
अब इतनी होगी रिटायरमेंट एज
हाल ही में राज्यसभा में एक सवाल किया गया था कि रिटायमेंट की उम्र को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है या नहीं। इसके साथ ही ये भी पूछा गया था कि आने वाले समय में सरकार इस पर विचार कर सकती है या नहीं? इसका जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
इसके साथ ही ये भी बताया गया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए देर से रिटायरमेंट को लेकर भी कोई प्रस्ताव भी पेंडिंग नहीं है। अभी पहले की तरह ये नियम यथावत रखा जाएगा। फिलहाल कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज पद व विभागों के अुनसार 58-60 वर्ष है।