केजरीवाल ने कहा कि 2 जून को सरेंडर करेंगे : सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिनों को दी थी मोहलत

by

नई दिल्ली  :  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार  को कहा कि वो रविवार (2 जून) को सरेंडर करेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिनों को मोहलत दी थी।

कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं। परसों (रविवार) हमें सरेंडर करना है। मैं तिहाड़ जेल चला जाऊंगा, मुझे नहीं पता कि कब तक मुझे तिहाड़ जेल में रखेंगे. पर मेरे हौसले बुलंद हैं। देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”दिन में चार बार इन्सुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। जेल में इन्होंने कई दिन तक मेरे इंजेक्शन बंद कर दिए, शुगर 300-325 तक पहुंच गए। इतने दिन तक शुगर इतनी हाई रहती है, तो किडनी और लीवर खराब हो जाते हैं। पता नहीं ये क्या चाहते थे, ऐसा क्यों किया।

मेरा वजन कम हो गया-   उन्होंने कहा, ”जेल में मैं 50 दिन था और इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया। जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो का था, आज 64 किलो है। जेल से छूटने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है। डॉक्टर कह रहे हैं कि शरीर में कोई बड़ी बीमारी हो सकती है, कई टेस्ट करने पड़ सकते हैं. यूरीन में कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो चुका है।

सीएम केजरीवाल ने कहा, ”परसो मैं सरेंडर करूंगा। उसके लिए लगभग दोपहर 3 बजे अपने घर से निकलूंगा। हो सकता है इस बार ये मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें। लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। आप अपना ख्याल रखना, मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं बेशक आपके बीच नहीं रहूंगा, लेकिन आप चिंता मत करना। आपके सारे काम चलते रहेंगे, मैं चाहे जहां रहूं अंदर रहूं बाहर रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा।

1000 रुपये पर किया ये दावा :   उन्होंने कहा, ”आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, फ्री दवाई, इलाज, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, 24 घंटे बिजली और भी सारे काम चलते रहेंगे. मैं लौटकर हर मां बहन को हजार रुपए महीना देने की भी शुरुआत करूंगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा, ”दुआ में बड़ी ताकत होती है. आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे, तो वे जरूर स्वस्थ रहेंगी। मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं, उन्होंने जिंदगी के हर मुश्किल वक्त पर मेरा साथ दिया है। जब मुश्किल वक्त आता है, तो पूरा परिवार एकजुट हो जाता है। हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए, मेरे प्राण भी चले जाएं, तो गम मत करना। आपके प्रार्थनाओं की वजह से आज मैं जिंदा हूं और आगे भी आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा करेगा। अंत में बस यह कहना चाहूंगा, भगवान ने चाहा तो आपका यह बेटा बहुत जल्द वापस आएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए जगदीश जस्सल ने कहा इससे साबित होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी

आदमपुर : भारतीय जनता पार्टी, विधानसभा आदमपुर क्षेत्र के संयोजक जगदीश कुमार जस्सल ने मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने बीती रात मनोरंजन कालिया के घर पर हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1971 भारत-पाक युद्ध का 52 वां विजय दिवस समारोह आयोजित : विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि की गई अर्पित

मंडी, 16 दिसम्बर। विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ पर इंदिरा मार्केट में स्थित शहीद स्मारक परिसर में वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिला सैनिक कल्याण विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज बीए बीएड के सातवें सेमेस्टर का रिजल्ट शानदार रहा

गढ़शंकर । बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर बीए बीएड के सातवें सेमेस्टर का रिजल्ट शानदार रहा है। कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर ने कहा कि चार वर्षीय कोर्स बीए बीएड के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लिवासा अस्पताल ने माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी से टांग और पैर को ऐम्प्युटेट होने से बचाया

होशियारपुर: लिवासा अस्पताल में जटिल माइक्रोवस्कुलर सर्जरी के द्वारा बाईं टांग को काटने से बचाने के बाद 45 वर्षीय व्यक्ति को एक नया जीवन मिला । व्यक्ति को इंडस्ट्रियल ट्रॉमा के बाद लिवासा में...
Translate »
error: Content is protected !!