होशियारपुर। जी-2-जी दिल्ली रैंडनरनरज द्वारा वल्र्ड अल्ट्रा साईकलिंग एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित इंडिया गेट दिल्ली से गेट वेय ऑफ इंडिया मुम्बंई तक 1460 किलोमीटर लंबी एपिक साइकिल राइड पूरी की। 6 दिन 5 रातों में 77 घंटे 10 मिनट साइकिल चलाकर पूरी की। उन्होंने बताया कि यह राइड करना उनका सपना था जो पूरा हुआ। यह राइड दिल्ली, हरियाना, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र होकर मुम्बंई पहुंची। चौहान 200, 300, 400, 600, 1000, 1400 किलोमीटर की काफी साइकलिंग राइड में भाग लेकर 7 बार सुपर रैंडनरनरज का खिताब हासिल किया। इसके अलावा 5 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी रेस एक्रोस अमेरिका के लिए क्वालीफाई भी क्वाईलीवाई किया है। इनकी साइकलिंग प्रति प्राप्तियां को देखते पिछले वर्ष 15 अगस्त को अजादी दिवस पर राणा केपी सिंह स्पीकर पंजाब विधानसभा ने जिला प्रशासन होशियारपुर द्वारा जारी प्रशंसापत्र देकर सम्मानित किया। चौहान 4 वर्ष में अब तक 75 हजार किलोमीटर से अधिक साइकिल चला चुके है। रक्तदान करना, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देते रोजाना शहरों, कस्बों व गांवों में 50 से 100 किलोमीटर तक साइकिल चलाते हुए नौजवानों को तंदरुस्त रहने के लिए साइकलिंग करने को प्रेरित किया। साइकलिस्ट बलराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा कि अरोड़ा साहिब खेलों को उत्साहित करने के लिए हर समय प्रयासशील रहते हैं। जब भी वह कोई प्राप्ति करके आते उन्हें खुद टैलीफोन करके बधाई देते है व हौंसला बढ़ाते है। चौहान ने श्री अरोड़ा का होशियारपुर में साइकलिंग लेन बनाने के लिए भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर जतिंदर कुमार पुरी, साइकलिस्ट मुनीर नजर, गैवी सैनी, एडवोकेट राहुल पासी, जसप्रीत सिंह बब्बर, केशव, हरिओम आदि मौजूद थे।