खब्बी धार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

by

युवाओं को टूरिस्ट गाइड व ट्रैकिंग के लिए दें प्रशिक्षण: उपायुक्त

कैंपिंग और होमस्टे पर कार्य करें खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा :  जिला चम्बा के अनछुए पर्यटन स्थल खब्बी धार को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। भविष्य में खब्बी धार को जिले का एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने की दिशा में कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। यह बात उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि 8 से 10 स्थानीय इच्छुक युवाओं को टूरिस्ट गाइड लाइसेंस जारी किए जाएं तथा उन्हें ट्रैकिंग प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए।
इसके साथ ही, उन्होंने दुआरु से बड़ी जमुहार नाग मंदिर परिसर तक बनाए गए नए ट्रैक पर उचित साइन बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए।
वन विभाग को खब्बी धार में चिन्हित स्थानों पर विभागीय बोर्ड लगाने को सुनिश्चित करने को कहा गया।
उपायुक्त ने संगठन को कहा कि सीएसआर के तहत कुछ अतिरिक्त प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि आने वाले समय में और विकासात्मक कार्य किए जा सकें। वन विभाग को गांव आगाहर से दुआरु तक ट्रैक रूट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त ने बड़ी जमुहार में हो रही अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खब्बी धार में कोई भी पक्का स्ट्रक्चर न बनाया जाए और क्षेत्र में कैंपिंग साइट पर विशेष रूप से कार्य किया जाए तथा बचे हुए कामों को जल्द पूर्ण करने में तेजी लाएं।
संगठन को स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि खब्बी धार की प्राकृतिक सुंदरता सुरक्षित रहे।
बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने अवगत करवाया कि गत सप्ताह खंड विकास अधिकारी मैहला के साथ खब्बी धार में किये गये कामों का स्थानीय निरीक्षण किया था। जिसमें पाया गया कि संगठन द्वारा खब्बी धार में कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिन्हें अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए मॉडल के तौर पर देखा जा सकता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, सहायक अभियंता तेजू राम, वन परिक्षेत्र सुनील कुमार, ग्राम पंचायत बैल्ली के प्रधान कमल कुमार, संगठन के मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर, राकेश कुमार व संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Vigilance Bureau Holds Seminar on ‘

Hoshiarpur/Oct.29 /Daljeet Ajnoha : As part of Vigilance Awareness Week, the Vigilance Bureau Unit, Hoshiarpur, organised a seminar at Babbar Akali Memorial Khalsa College, Garhshankar, on the theme ‘Vigilance Against Corruption: Our Shared Responsibility’....
पंजाब

धारदार कुल्हाड़ी से मां के सिर ओर गर्दन पर किए वार : कलयुगी बेटे ने मां पर किया कातिलाना हमला

मुकेरियां – एक रूह कांपा देने वाली वारदात हुई है! जहां एक कलयुगी बेटा अपनी ही मां के लिए जल्लाद बन गया.उसने अपनी मां की धारदार कुल्हाड़ी से सिर ओर गर्दन पर वार किए।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नरेंद्र मोदी की नई टीम आइए जानते हैं कैसी हो सकती : अमेठी से हारने वाली स्मृति ईरानी को दोबारा मोदी कैबिनेट में मिल सकती जगह

लोकसभा चुनाव में इस बार जनता जनार्दन ने जो फैसला दिया है। उससे सरकार भी बनेगी और मजबूत विपक्ष भी बनेगा। नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार...
article-image
पंजाब

मोहाली स्थित एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक की समस्या का होगा पक्का हल: मनीष तिवारी

700 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा प्रोजेक्ट मोहाली : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की कोशिशों से अब मोहाली स्थित एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक की समस्या...
Translate »
error: Content is protected !!