खुलेंगे राज , AIG राजजीत सिंह के गिरफ्त में आने दो, पुलिस के कई सीनियर अधिकारियों का भी था साथ राजजीत को : कहा आप नेता मालविंदर सिंह कंग ने

by

चंडीगढ़ : बर्खास्त AIG राजजीत सिंह पंजाब के ड्रग माफिया की एक बड़ी कड़ी है। जिसे पंजाब पुलिस के कई बरिष्ठ अधिकारियों का भी साथ था। आरोपी राजजीत के गिरफ्त में आने पर कई राज खुलेंगे। यह दावा किया आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान पूछे गए सवाल के बाद।
उन्होंने राजजीत सिंह को पंजाब के कई बड़े सरकारी अधिकारियों का साथ मिलने की बात कहते हुए कहा कि सभी अधिकारियों की जानकारी पंजाब सरकार के पास मौजूद है, लेकिन मामले की जांच फिलहाल जारी है, इस कारण सभी नाम सार्वजनिक नहीं किए जा सकते।
पंजाब पुलिस व एसटीएफ बर्खास्त AIG राजजीत सिंह की तलाश में जुटी है। लेकिन 45 दिन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। इसके अलावा पंजाब विजिलेंस भी राजजीत द्वारा ड्रग मनी से अर्जित उसकी संपत्ति का पता लगाने में जुटी है। राजजीत सिंह को आपराधिक साजिश, रिकॉर्ड में हेराफेरी व जबरन वसूली की धाराओं के तहत नामजद किया गया है। उसे शीध्र गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। लेकिन जांच एजेंसी उसकी लोकेशन ट्रेस करने में अभी तक विफल है।
ADGP को एक महीने में सौंपनी थी रिपोर्ट :
ADGP आरके जायसवाल के अध्यक्षता में एसआइटी भी गठित की गई है। आरके जायसवाल को​​​​​​ जेल में बंद बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत और AIG राजजीत सिंह के संबंधों की हीने में जांच पूरी कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन यह रिपोर्ट सौंपे जाने की सूचना अभी तक सार्वजिनक नहीं की गई है।
AIG राजजीत खिलाफ यह है मामला :
2017 में AIG राजजीत के साथी इंस्पेक्टर इंद्रजीत को हथियार व ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके घर की तलाशी में AK-47, 4 किलो हेरोइन, 3 किलो स्मैक का नशा और अन्य देसी हथियार बरामद किए गए थे। इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को नौकरी से बर्खास्त किया गया। इस मामले में AIG राजजीत सिंह पर बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत का बचाव करने, गलत रिकॉर्ड पेश करने के आरोप हैं। साथ ही बरामद नशा सामग्री से छेड़छाड़ और इंद्रजीत को प्रमोशन देने के आरोप भी हैं।
राजजीत और इंद्रजीत 2012 से 2017 तक एकसाथ रहे तैनात
आरोपी AIG राजजीत सिंह और इंस्पेक्टर कई जगहों पर एकसाथ तैनात रहे। साल 2012 से 2017 तक जिन जगहों पर राजजीत सिंह की तैनाती हुई, उसने इंद्रजीत सिंह को भी अपने साथ रखा। इसके लिए राजजीत सिंह सिफारिशी लेटर लिख कर इंद्रजीत की ट्रांसफर अपने साथ ही करवाता रहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रिश्वतखोरी : महिला ड्रग इंस्पैक्टर एवं दर्जा 4 मुलाजिम रंगे हाथ काबू

पठानकोट : विजिलैंस विभाग ने पठानकोट की महिला ड्रग इंस्पैक्टर भवलीन कौर एवं दर्जा 4 मुलाजिम को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पीडि़त व्यक्ति से मैडिकल स्टोर का लाइसैंस देने के लिए...
पंजाब

कार वाशिंग की खाली पोस्टों के लिए इंटरव्यू 28 से 30 तक: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से कम पढ़े लिखे गरीब, जरुरतमंद बेरोजगारों को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए व अपनी आजीविका...
article-image
पंजाब

अंबेडकर मिशन ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप आयोजित 

गढ़शंकर, 3मार्च : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा अबेडकर भवन नंगल रोड गढ़शंकर में स्थित गौतम बुद्ध चैरिटेबल डिसपैंसरी में आज साप्ताहिक नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप आयोजित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष...
article-image
पंजाब

सुमन लता को जिला स्तरीय सम्मान मिलने पर खेड़ा कलमोट में खुशी का माहौल

खेड़ा कलमोट : 7 सितम्बर: सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल खेड़ा कलमोट में बतौर शिक्षा प्रोवाइडर सेवा निभा रहे सुमन लता को बढिय़ा कारगुजारी के बदले जिला प्रशासन रूपनगर द्वारा जिला स्तरीय समारोह में लामरिक...
Translate »
error: Content is protected !!