खुलेंगे राज , AIG राजजीत सिंह के गिरफ्त में आने दो, पुलिस के कई सीनियर अधिकारियों का भी था साथ राजजीत को : कहा आप नेता मालविंदर सिंह कंग ने

by

चंडीगढ़ : बर्खास्त AIG राजजीत सिंह पंजाब के ड्रग माफिया की एक बड़ी कड़ी है। जिसे पंजाब पुलिस के कई बरिष्ठ अधिकारियों का भी साथ था। आरोपी राजजीत के गिरफ्त में आने पर कई राज खुलेंगे। यह दावा किया आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान पूछे गए सवाल के बाद।
उन्होंने राजजीत सिंह को पंजाब के कई बड़े सरकारी अधिकारियों का साथ मिलने की बात कहते हुए कहा कि सभी अधिकारियों की जानकारी पंजाब सरकार के पास मौजूद है, लेकिन मामले की जांच फिलहाल जारी है, इस कारण सभी नाम सार्वजनिक नहीं किए जा सकते।
पंजाब पुलिस व एसटीएफ बर्खास्त AIG राजजीत सिंह की तलाश में जुटी है। लेकिन 45 दिन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। इसके अलावा पंजाब विजिलेंस भी राजजीत द्वारा ड्रग मनी से अर्जित उसकी संपत्ति का पता लगाने में जुटी है। राजजीत सिंह को आपराधिक साजिश, रिकॉर्ड में हेराफेरी व जबरन वसूली की धाराओं के तहत नामजद किया गया है। उसे शीध्र गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। लेकिन जांच एजेंसी उसकी लोकेशन ट्रेस करने में अभी तक विफल है।
ADGP को एक महीने में सौंपनी थी रिपोर्ट :
ADGP आरके जायसवाल के अध्यक्षता में एसआइटी भी गठित की गई है। आरके जायसवाल को​​​​​​ जेल में बंद बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत और AIG राजजीत सिंह के संबंधों की हीने में जांच पूरी कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन यह रिपोर्ट सौंपे जाने की सूचना अभी तक सार्वजिनक नहीं की गई है।
AIG राजजीत खिलाफ यह है मामला :
2017 में AIG राजजीत के साथी इंस्पेक्टर इंद्रजीत को हथियार व ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके घर की तलाशी में AK-47, 4 किलो हेरोइन, 3 किलो स्मैक का नशा और अन्य देसी हथियार बरामद किए गए थे। इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को नौकरी से बर्खास्त किया गया। इस मामले में AIG राजजीत सिंह पर बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत का बचाव करने, गलत रिकॉर्ड पेश करने के आरोप हैं। साथ ही बरामद नशा सामग्री से छेड़छाड़ और इंद्रजीत को प्रमोशन देने के आरोप भी हैं।
राजजीत और इंद्रजीत 2012 से 2017 तक एकसाथ रहे तैनात
आरोपी AIG राजजीत सिंह और इंस्पेक्टर कई जगहों पर एकसाथ तैनात रहे। साल 2012 से 2017 तक जिन जगहों पर राजजीत सिंह की तैनाती हुई, उसने इंद्रजीत सिंह को भी अपने साथ रखा। इसके लिए राजजीत सिंह सिफारिशी लेटर लिख कर इंद्रजीत की ट्रांसफर अपने साथ ही करवाता रहा है।

You may also like

पंजाब

विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में  पति के खिलाफ मामला दर्ज

होशियारपुर । थाना चब्बेवाल के अधीन पड़ते गांव में विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में  पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि गांव चक्क गुरु के...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रवासी मजदूरों में हुई बहस , फिर कर डाली हत्या : दोस्त इकटठे बैठकर पी रहे थे शराब, मामूली बहस से हाथोपाई और फिर दातर से हमला कर घायल कर जलती आग में फेंका, जलने से हुई मौत

गढ़शंकर । गांव चक्क हाजीपुर में प्रवासी मजदूरों के शराब पीते समय हुए झगड़ में एक प्रवासी मजदूर ने अपने दोस्त को दातर से हमला कर घायल करने के बाद जलती आग में फेंक...
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कसोल में घूमने आई दिल्ली की युवती के साथ छेड़छाड़ : आरोपी हरियाणा

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू स्थित मणिकर्ण घाटी के कसोल में घूमने पहुंची एक दिल्ली की युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दिए बयान में युवती ने आरोप लगाया...
दिल्ली , पंजाब

कोर्ट ने सुनाई 22 साल की सजा : न्यूजीलैंड में दोषी करार हुआ इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह का भतीजा

न्यूजीलैंड की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह के भतीजे बलतेज सिंह को 22 साल की जेल की सजा सुनाई है। उसे 700 किलोग्राम मेथ ड्रग रखने के आरोप में...
error: Content is protected !!