गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने दो व्यक्तियों को ग्रिफ्तार कर उनसे 167 ग्राम नशीला पदार्थ , 26 हज़ार परेगाबेलिन के प्रतिबंधित कैप्सूल कर मामला दर्ज कर लिया है। इसके इलावा उनके पास से आल्टो कार भी बरामद की है ।
पुलिस दूआरा जारी प्रेस बयान मुताबिक पुलिस चौकी समुंदड़ा के इंचार्ज एसएआई सतनाम सिंह ने गश्त दौरान वार्ड नंबर 5, गढ़शंकर में शक्की हालत में सुनील कुमार पुत्र राम कृष्ण निवासी गांव लाल माही थाना व जिला साहिबगंज , झारखंड हाल निवासी वार्ड नम्बर 5 , गढ़शंकर और गुरशरण सिंह उर्फ गुरी पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी वार्ड नंम्बर सात निकट ट्रक यूनियन, गढ़शंकर को ग्रिफ्तार कर उनके पास से 167 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। इस दौरान सुनील कुमार के वार्ड नंबर 5 में स्थित कमरे में से चार गत्ते की पेटियों में से 26 हजार प्रेगाबिलिन के प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए और इस काम मे उपयोग की जाने वाली आल्टो कार पीबी 32 एल 2687 भी बरामद कर ली है।
गढ़शंकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एडीपीएस एक्ट 223 बीएनएस तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
