गढ़शंकर 10 मई : श्री ब्राह्मण सभा राजि: गढ़शंकर द्वारा भगवान श्री परशुराम भवन गढ़शंकर में प्रधान ठेकेदार कुलभूषण शौरी के नेतृत्व में श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी ने बताया कि भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आचार्य आशीष वशिष्ठ, पंडित राकेश गर्ग और पंडित राम कुमार द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद झंडे की रस्म अदा की गई और महिला मंडल ने भगवान परशुराम की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर लव कुमार गोल्डी ने अपने साथियों के साथ विशेष तौर पर शिरकत की। इस के उपरांत भंडारा अतूट बरताया गया। इस मौके पर ठेकेदार कुलभूषण शौरी के अलावा त्रिबक दत्त ऐरी, शशि महंत, अशोक पाराशर, केशव शर्मा, आचार्य आशीष वशिष्ठ, विनय शर्मा, राकेश बाशिट , अजय अग्निहोत्री, अजय , अजायब सिंह बोपाराय, पवन शर्मा, निशि शर्मा, मोहित शर्मा, बंका पंडित,पूर्व पार्षद हरपाल सिंह पाल, राम पाल भरद्वाज , जसबीर सिंह राणा , अजमेर भनोट , संजीव कुमार के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Prev
मुख्यमंत्री सुक्खू पहले ये देखें कि आपके नीचे जमीन कितनी बची - पहले मुख्यमंत्री जिनकी सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ पहले छः माह में ही गिर चुका था : जयराम ठाकुर
Nextमहिला डॉक्टर दो युवकों के साथ होटल के कमरे में पहुंची : पति को भनक लगी, पूरे परिवार के साथ होटल पहुंचा : कमरे के अंदर तीनों को एक साथ पकड़ा......