गढ़शंकर: 8 अगस्त : डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में तीज का त्यौहार उत्साह से मनाया गया। इस मौके कॉलेज की युवतियों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें पंजाबी पहनावे में सजी युवतियों ने गिद्धा, भंगड़ा, भाषण व लोक बोलियों से खूब समय बांधा। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती कमल इंदर कौर व पूरे स्टाफ सदस्यों ने झूला झूलने का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल ने संबोधित करते विद्यार्थियों को तीज के त्यौहार की बधाई दी और तीज के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद बच्चों को अपनी विरासत और अमीर संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है। इस मौके कालेज का समूह स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।