कुल्लू : हरियाणा की पानीपत नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्कर को बंजार बस अड्डा जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुखीराम के रूप में हुई है। आरोपी ने चरस बेचकर मिले 1.5 लाख रुपए में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 2 हजार रुपए आरोपी सुखीराम के कब्जे से बरामद करके उसे आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
SI संदीप ने बताया आरोपी लोगों से 10 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से नशा खरीद लेता था, जिसे वह विभिन्न नशा तस्करों को 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचता था।
पानीपत पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने जून माह में जीटी रोड पर फ्लोरा कट के सामने नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार सवार सोनीपत के सलीमसर माजरा निवासी नशा तस्कर राजेश व राजेंद्र को 1 किलो 600 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) सहित गिरफ्तार किया था।
एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज एसआई संदीप ने बताया कि आरोपियों से बरामद चरस को कब्जे में लेकर औद्योगिक सेक्टर-29 थाना में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों से गहनता से पूछताछ में उक्त नशा तस्कर सुखीराम निवासी चाहड़ी कुल्लू हिमाचल प्रदेश का नाम सामने आया, जिस्से उन्होंने डेढ़ लाख रुपए में चरस खरीद कर लाने की बात स्वीकारी थी। आरोपी राजेश व राजेंद्र को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी नशा तस्कर सुखीराम की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
ग्रिफ्तार : चरस 10 हजार की एक लाख में बेचता था
Oct 09, 2022