घोर कलियुग! बेटी-दामाद ने ही लगा दी पिता के खाते में सेंध, निकाले 1.10 करोड़ रुपये, केस दर्ज

by
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएचईएल से रिटायर एक बुजुर्ग कर्मचारी के बैंक खातों से फर्जी हस्ताक्षर के जरिये बेटी और दामाद ने एक करोड़ 10 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर इसका खुलासा हुआ।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
             पुलिस के अनुसार, महेश महाराज पुत्र राघव भट्ट निवासी दयानंद नगरी ज्वालापुर बीएचईएल से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने शिकायत देकर बताया कि उनके खाता स्टेट बैंक रानीपुर शाखा बीएचईएल और पंजाब नेशनल बैंक आर्यनगर वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर में है। उनकी बेटी शोभा शर्मा के साथ ज्वाइंट खाते हैं। स्टेट बैंक वाले खाते में करीब 93 लाख रुपये जमा थे।
पंजाब नेशनल बैंक में 20 लाख जमा थे। सेवानिवृत्त के बाद दामाद आशुतोष शर्मा, पुत्री शोभा शर्मा निवासी शिवालिक नगर उनके पास आए। बैंक खातों में जमा पैसों में से कुछ की एलआईसी कराने के लिए कहा। आरोप है कि दामाद व बेटी ने बातों में फंसाकर कुछ चेकों हस्ताक्षर कराए।
                        आरोप है कि दोनों खातो से पैसे निकाल लिए। न कोई एलआईसी की रसीद दी और न ही कोई म्यूचुअल फण्ड का कोई कागज दिया। चेक बुकें व पासबुक भी दामाद ने अपने पास रख ली। तीन-चार माह पहले पत्नी की तबीयत खराब होने पर पैसों की जरूरत पड़ी। दामाद व बेटी से पासबुक मांगने पर टालमटोल कर दी।आरोप है कि बैंक जाकर दोनों खातों की स्टेटमेंट ली तो उनके होश उड़ गए। स्टेट बैंक के खाते से दामाद व बेटी ने धोखाधड़ी कर चेकों पर फर्जी कूटरचित हस्ताक्षर कर असल के रूप में प्रयोग कर बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर 90 लाख अलग-अलग तारीखों में निकाल लिए।
     पीएनबी बैंक वाले संयुक्त खाते से बिना बताए 20 लाख निकाल लिए। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

स्वामी सज्जनानंद , साध्वी शंकरप्रीता भारती एवं सुखदेव सिंह की ओर से डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन से की मुलाकात

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के संस्थापक एवं संचालक गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी सज्जनानंद जी एवं साध्वी शंकरप्रीता भारती जी एवं सुखदेव सिंह ने होशियारपुर शहर की डिप्टी कमिश्नर...
article-image
पंजाब

एसडी स्कूल गढ़शंकर का 5वीं का परिणाम रहा शानदार

गढ़शंकर,  2 अप्रैल : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा घोषित किए पांचवीं के परिणाम में मूलराज देवी चंद कपूर एस.डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का परिणाम छात्र प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा...
article-image
पंजाब

विजिलेंस प्रमुख स्पेशल वरिंदर कुमार को पद से हटा : एडीजीपी नागेश्वर राव को सौंपी गई जिम्मेदारी

पंजाब सरकार ने दिल्ली चुनाव के बाद पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। विजिलेंस प्रमुख स्पेशल वरिंदर कुमार को पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह एडीजीपी नागेश्वर राव को यह जिम्मेदारी...
article-image
पंजाब

A clean and developed India

– MLA Jimpa attended the function organized in Municipal Corporation Hoshiarpur – Said, Lal Bahadur Shastri’s simplicity and patriotism are still a source of inspiration for us – Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri...
Translate »
error: Content is protected !!