घोर कलियुग! बेटी-दामाद ने ही लगा दी पिता के खाते में सेंध, निकाले 1.10 करोड़ रुपये, केस दर्ज

by
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएचईएल से रिटायर एक बुजुर्ग कर्मचारी के बैंक खातों से फर्जी हस्ताक्षर के जरिये बेटी और दामाद ने एक करोड़ 10 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर इसका खुलासा हुआ।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
             पुलिस के अनुसार, महेश महाराज पुत्र राघव भट्ट निवासी दयानंद नगरी ज्वालापुर बीएचईएल से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने शिकायत देकर बताया कि उनके खाता स्टेट बैंक रानीपुर शाखा बीएचईएल और पंजाब नेशनल बैंक आर्यनगर वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर में है। उनकी बेटी शोभा शर्मा के साथ ज्वाइंट खाते हैं। स्टेट बैंक वाले खाते में करीब 93 लाख रुपये जमा थे।
पंजाब नेशनल बैंक में 20 लाख जमा थे। सेवानिवृत्त के बाद दामाद आशुतोष शर्मा, पुत्री शोभा शर्मा निवासी शिवालिक नगर उनके पास आए। बैंक खातों में जमा पैसों में से कुछ की एलआईसी कराने के लिए कहा। आरोप है कि दामाद व बेटी ने बातों में फंसाकर कुछ चेकों हस्ताक्षर कराए।
                        आरोप है कि दोनों खातो से पैसे निकाल लिए। न कोई एलआईसी की रसीद दी और न ही कोई म्यूचुअल फण्ड का कोई कागज दिया। चेक बुकें व पासबुक भी दामाद ने अपने पास रख ली। तीन-चार माह पहले पत्नी की तबीयत खराब होने पर पैसों की जरूरत पड़ी। दामाद व बेटी से पासबुक मांगने पर टालमटोल कर दी।आरोप है कि बैंक जाकर दोनों खातों की स्टेटमेंट ली तो उनके होश उड़ गए। स्टेट बैंक के खाते से दामाद व बेटी ने धोखाधड़ी कर चेकों पर फर्जी कूटरचित हस्ताक्षर कर असल के रूप में प्रयोग कर बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर 90 लाख अलग-अलग तारीखों में निकाल लिए।
     पीएनबी बैंक वाले संयुक्त खाते से बिना बताए 20 लाख निकाल लिए। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यावरण संतुलन के लिए ठोस कचरा प्रबंधन पंचायत स्तर तक लागू करना आवश्यक – शिवम प्रताप सिंह

शिमला, 17 फरवरी : अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां बचत भवन में ठोस कचरा प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर जिला में पंचायत स्तर पर ठोस कचरा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मोहाली के माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स में 5 जनवरी को तीसरी प्रवेश परीक्षा 

होशियारपुर, 5 दिसंबर: पंजाब सरकार द्वारा संचालित मोहाली के माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स में तीसरे बैच की प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में पूरी जानकारी संस्थान की वेबसाइट www.mbafpigirls.in पर उपलब्ध...
पंजाब

होशियारपुर फील्ड फायरिंग रेंज में होगी 13 से 15 मार्च तक फील्ड फायरिंग: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, 10 फरवरी:डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि 26वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल को 13 मार्च से 15 मार्च 2023 तक होशियारपुर फील्ड फायरिंग रेंज आवंटित की गई है। इस अवधि...
article-image
पंजाब

दो एकड़ जमीन में पराली जलाने के आरोप में किसान के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर । गांव रूडक़ी खास में खेतों में 2 एकड़ जमीन में पराली जलाने के आरोप में एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रजानकारी मुताविक एएसआई राज कुमार की अगुआई में पुलिस...
Translate »
error: Content is protected !!