गढ़शंकर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ थाना गढ़शंकर जैपाल ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल द्वारा लूट की वारदातों करने वालों के विरुद्ध चलाये अभियान में एएसई अवतार सिंह पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी की हुई थी तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि गुरप्रीत उर्फ राजा पुत्र रामप्रकाश निवासी चक्क फुलू थाना गढ़शंकर व नरेश उर्फ लक्की पुत्र रामलाल निवासी दियाला थाना पोजेवाल जोकि बाइक चोरियां करने के आदि है। वह बाइक चोरी कर आगे वेचने का काम करते हैं वह आज भी हिमाचल प्रदेश से बाइक चोरी करके आ रहे हैं। इस सूचना पर एएसआई अवतार सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ नहर पुल शाहपुर नाकाबंदी कर गुरप्रीत उर्फ राजा को चोरी की बाइक नंबर पीबी 32 एक्स 6031 के साथ गिरफ्तार कर थाना गढ़शंकर में उसके विरुद्ध धारा 379,411 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। एसएचओ जैपाल ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि वह कहां से बाइक चोरी करता था और आगे किसे बिक्री करता था।