सोलन :
हिमाचल प्रदेश के मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन में धकेला है। प्रदेश लगातार कर्जों के बोझ तले डूब रहा है। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सोलन में पत्रकारों से बातचीत में कही।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल में परिवर्तन की लहर चल रही है। जल्द जयराम सरकार विदा होने वाली है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर रोजाना करोड़ों रुपए की घोषणा कर रहें, जबकि सरकार का खजाना खाली पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार हिमाचल आ रहे हैं, मगर मुख्यमंत्री और भाजपा के अन्य नेता उनके पास हिमाचल से जुड़ी मांगों को नहीं रख पा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भाजपा की रैलियों पर भारी भरकम सरकारी पैसा खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल पुलिस भर्ती का पेपर लीक नहीं हुआ, बल्कि नीलाम हुआ है। ऐसा करने वाले सचिवालय ओर पुलिस हेडक्वार्टर में बैठे हैं।
जयराम सरकार ने हिमाचल को आर्थिक दिवालियापन की तरफ धकेला : मुकेश अग्निहोत्री
Jun 05, 2022