ज़िले में इस सीज़न 4.36 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की संभावना: आशिका जैन

by

डिप्टी कमिश्नर ने मंडियों में धान खरीद को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की

– कहा, किसान सूखा धान ही मंडियों में लेकर आएं, खरीद होगी निर्बाध

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब में धान की खरीद का सीज़न शीघ्र ही आरंभ होने वाला है। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन ने बताया कि मंडियों में किए गए प्रबंधों की समीक्षा लगातार हो रही है। उन्होंने किसानों को समय पर और सुगम खरीद सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में इस बार लगभग 4.36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद होने का अनुमान है। इसके मद्देनज़र मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, बरसाती तिरपाल, पार्किंग, शौचालय,
आढ़तियों एवं किसानों के बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों और खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसी प्रकार की कमी न रहने पाए और खरीद की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु ढंग से संपन्न हो।

डिप्टी कमिश्नर ने जिले के किसानों से अपील की कि वे मंडियों में केवल पूरी तरह सूखा धान ही लेकर आएं। गीले अथवा नमी युक्त धान से खरीद प्रक्रिया प्रभावित होती है और किसानों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनके फसल मूल्य का पूरा और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आशिका जैन ने कहा कि प्रशासन किसानों और आढ़तियों के सहयोग से इस सीज़न में निर्बाध धान खरीद को सफलतापूर्वक अंजाम देगा। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि खरीद प्रक्रिया से संबंधित किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जाए ताकि किसानों को बिना किसी परेशानी के लाभ मिल सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कोविड संबंधी लक्षण दिखने पर मरीज डाक्टर से जरुर करें संपर्क, जरुरत पडऩे पर अस्पताल दाखिल होने में न करें देरी: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने साप्ताहिक फेसबुक सैशन के दौरान जिला वासियों को किया संबोधित होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने जिला वासियों को कहा कि कोविड की स्थिति में पहले से कुछ सुधार हैं...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पटियाला हिंसा मामले में 6 एफआईआर दर्ज, 25 आरोपी, 3 गिरफ्तार

पटियाला :  पटियाला हिंसा मामले में पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड नजर आ रही है। पुलिस ने हिंसा के मामले  में 6 एफआईआर दर्ज की हैं तथा 25 लोग आरोपी हैं। इनमें तीन को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जोया खान, मरियम और बलविंदर समेत 13 भारतीयों की मौत : LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग

भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास फॉरवर्ड इलाकों में भारी गोलीबारी की. इस हमले में चार बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल...
Translate »
error: Content is protected !!