जालंधर ग्रेनेड अटैक मामले में आरोपी हैरी की मां बोली- मेरे बेटे को फंसाया जा रहा

by
जालंधर :  भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हमला हुआ। यह हमला 7 अप्रैल की रात 1.30 बजे ग्रेनेड से किया गया। इस मामले में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है।  पुलिस ने रविंदर कुमार उर्फ हैरी और सतीश उर्फ काका को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, गिरफ्तार आरोपी हैरी की मां और पड़ोसी मीडिया के सामने आए, जहां उन्होंने बेटे को फंसाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटा वारदात के समय घर पर ही मौजूद था। उनका कहना है कि उस रात जब वह घर आया, तो एकदम नॉर्मल था, अगर उसने कुछ किया होता, तो कुछ टेंशन तो नजर आती।
हैरी की मां ने क्या कहा?
हैरी की मां बबली ने हमले में बेटे की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उसे (हैरी) रात को भतीजे सतीश ने फोन किया था, यह फोन रिक्शा में बैठी सवारी के फोन से किया गया था। उन्होंने बताया कि सतीश के पास फोन नहीं है। सतीश ने कहा था कि उसके रिक्शा में सवारी बैठी है, जिसके पास कोई भी पैसे नहीं हैं। इसी के लिए सतीश ने हैरी से अपने गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करवा कर एटीएम से निकलवाने की बात कही। बबली ने कहा कि ‘तभी उनका बेटा पैसे निकलवा कर घर 12:00 के करीब वापस आ गया था।’ उन्होंने कहा कि ‘पूरी रात बेटा घर पर ही मौजूद रहा, जिसके बाद 8 अप्रैल सुबह जब पुलिस घर पर पहुंची।’
घर लौटा तो खुश था हैरी- बबली
इस दौरान पुलिस ने कहा कि ‘सिर्फ ऑटो रिक्शा वाले को पकड़वा दो, तभी आपके बेटे को छोड़ जाएगा।’ हैरी की मां का कहना है कि ‘जब उनका बेटा रात को घर पर वापस आया, तो वह बिल्कुल खुश था। उसके उसके चेहरे पर टेंशन नहीं थी, अगर कोई बात होती तो वह हमेशा शेयर कर लेता था। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी स्पेशल अर्पित शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुष्टि की थी। आरोपियों की पहचान गढ़ा के रहने वाले हैरी और भार्गव कैंप के रहने वाले सतीश उर्फ काका के रूप में की गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, फलाही (होशियारपुर) में 23वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : 33वीं क्षेत्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 5 अगस्त 2025 को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, फलाही, जिला होशियारपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 23वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुझे गद्दार कह लें, हजार बार कह लें… भारतीय ड्रोन से बेशुमार शहादतें हुई : जश्न में डूबी पाकिस्तानी अवाम को पत्रकारों ने झकझोरा

‘…ये जवाब नहीं है, उन्होंने आपके मैनलेंड के चार शहरों में टारगेट को हिट किया है, दर्जनों बंदों को मार दिया है यार, आप क्या बात कर रहे हैं कि उनका तैयारा हमने गिरा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जगदीश भोला समेत 17 लोगों को सजा, पत्नी और ससुर को भी हुई सजा : मामले में कुल 23 आरोपी थे। इसमें से चार की मृत्यु हो चुकी, ड्रग तस्करी से जुड़ा मनी लांडरिंग का था मामला,

चंडीगढ़ : इंटरनेशनल ड्रग तस्करी (6000 करोड़ रुपए की) से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी की विशेष अदालत ने पंजाब पुलिस के बर्खास्त डीएसपी जगदीश भोला समेत 17 लोगों को दोषी ठहराते हुए...
Translate »
error: Content is protected !!