जिला मुख्यालय चंबा में लोक लेखा समिति की बैठक आयोजित : विभिन्न विभागों के लंबित ऑडिट पैरा की समीक्षा सहित अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

by
एएम नाथ। चम्बा  :  बचत भवन चंबा में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक समिति के सभापति अनिल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्य डॉ. हंस राज, जीत राम कटवाल, इंद्र सिंह, डॉ. जनक राज, मलेंद्र राजन और कैप्टन रनजीत सिंह राणा के अतिरिक्त चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर भी उपस्थित रहे। लोक लेखा समिति ने लंबित ऑडिट पैरा की समीक्षा की और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर सभापति लोक लेखा समिति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी कार्यों में धन का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए तथा योजनाओं की डीपीआर बनाते समय योजनाओं की व्यवहारिकता व आवश्यकताओं सहित अन्य संभावित पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा कार्यो की गुणवत्ता का भी खास ख्याल रखा जाए ताकि लंबे समय तक लोगों को निर्मित योजनाओं व कार्यों का लाभ मिल सके।
समीति सदस्य जीत राम कटवाल ने जिला प्रशासन व शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को कहा कि कूड़ा संयंत्र ईकाई के लिए स्थान चयन के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए। समीति सदस्य डॉ. हंस राज ने पुलिस अधीक्षक चंबा को निर्देश दिए कि गर्मियों के मौसम में बैरागढ़ पुलिस चैक पोस्ट को सतरूंडी स्थानांतरित किया जाए ताकि अंतराज्यीय सीमा क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों तथा इलाके के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
लोक लेखा समिति के सभापति ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने बैठक में अधूरी जानकारी देने वाले विभागों के अधिकारियों को मांगी गई जानकारी से संबंधित दस्तावेजों सहित समिति के समक्ष अगले महीने शिमला में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व में विद्युत हानि को कम करने के लिए किए गए प्रयासों तथा इस संबंध में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में समिति को अवगत करवाया जाए।
बैठक में नगर परिषद चंबा के कूड़ा संयंत्र के कार्यशील करने, के अलावा लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, जल शक्ति विभाग, विधुत विभाग, राज्य कर एवं आवकारी विभाग, शहरी विकास विभाग, तथा वन विभाग सहित कई अन्य विभागों से संबंधित विषयों बारे विस्तृत चर्चा की गई।
इससे पूर्व उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने लोक लेखा समिति के सभापति सहित सभी सदस्यों तथा अधिकारियों व कर्मचारीयों का स्वागत किया तथा उन्हें विधिवत सम्मानित किया। उपायुक्त ने सभापति लोक लेखा समिति को आश्वासन दिया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए सुझावों व दिशा निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के उपरांत समिति द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चंबा का भी दौरा किया। उन्होंने आपातकालीन वार्ड तथा ट्रामा सैंटर सहित चिकित्सा महाविद्यालय के अन्य वार्डों का भी दौरा किया।
बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा व कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम प्रियांशु खाती, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह, मुख्य अभियंता लोनिवि विकास सूद, जल शक्ति विभाग दीपक गर्ग, एचपीएसईबीएल अजय गौतम, डीएफओ कृतज्ञ कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपन ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग भाग सिंह, उधान विभाग प्रमोद शाह, पशुपालन विभाग मुन्शीराम, अधीक्षण अभियंता लोनिवि दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोगरा, एचपीएसईबीएल राजीव ठाकुर, सहित कई अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डिग्री कॉलेज में 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत स्ट्रांग रूमों के सुरक्षा प्रबंधों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने जायजा लिया

नाहन 24 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने आज शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में स्थापित स्ट्रांग रूमों के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा भी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मामला दर्ज : कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

 हमीरपुर : पुलिस थाना नादौन के तहत एक सरकारी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि सहायक प्रोफेसर ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में मेडिकल कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी..प्रशासन सतर्क

एएम नाथ । मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच दो प्रमुख अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली....
article-image
हिमाचल प्रदेश

नगरोटा बगवां में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने अपने आवास स्थान मजदूर कुटिया में लगभग 215 लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!