गढ़शंकर: पी एच सी पोसी में एस एम ओ रघुबीर सिंह की देख रेख में जीओजी स्टाफ ब्लाक गढ़शंकर के बीस जीओजी ने तहसील मुखी कै लखबीर सिंह की अगवाई में ऐंटी कोरोना वैक्सीनेशन करवाया जिस में सुपरवाइजर बूटा सिंह राणा, कलस्टर इंचार्ज सूबे मेजर राजीव राणा, उदेश राणा, सूबे बलवंत सिंह, सूबे दिलबाग सिंह, कै मक्खन सिंह, छम्मी लाल, जसविंदर सिंह एवं अन्य जी ओ जी शामिल थे। इस अवसर पर एस एम ओ रघुबीर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन दौरान बाकी सिविल महकमों की तर्ज पर जी ओ जी स्टाफ गढ़शंकर ने भी वलंटियर समाज सेवाएं देने में पीछे नहीं हटे। इनका पहल के आधार पर वैक्सीनेशन करते हुए मुझे बहुत गर्भ महसूस हो रहा है। कै लखबीर सिंह ने कहा कि तहसील गढ़शंकर में 70 जी ओ जी हैं जो दूसरी ड्यूटी करने के साथ साथ बीस बीस के ग्रुप में वैक्सीनेशन करवाते रहेंगे।
जीओजी स्टाफ गढ़शंकर ने ऐंटी कोविड 19 का लगवाया पहला इंजेक्शन
Mar 03, 2021