गढ़शंकर : माईनिंग विभाग दुारा नवांशहर रोड़ पर बिना कागजात बजरी ले रहे टिप्पर को जबत कर चालक के गढ़शंकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया और गढ़शंकर पुलिस ने चालक को ग्रिफतार कर लिया है।
जिला माईनिंग अफसर जल निकास कम माईनिंग उपमंडल गढ़शंकर पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि गढ़शंकर नवांशहर रोड़ पर बजरी लेकर टिप्पर नंबर पीबी-07 एएस-5088 जा रहा था। जिसे प्रेम कुमार राय पुत्र वीरा राम निवासी सिसानपुर, जिला बेगूसराय, बिहार का चला रहा था। उकत टिप्पर चालक से बजरी के कागजात मागें तो उसके पास कागजात नहीं थे। जिस पर गढ़शंकर पुलिस ने चालक प्रेम कुमार राय के खिलाफ माईनिंग 21(1)माईनिंग एकट 1957 तहत मामला दर्ज कर चालक को ग्रिफतार कर लिया।
टिप्पर चालक ग्रिफतार : बिना कागजात बजरी ले जा रहे टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
Jul 18, 2023