गढ़शंकर, 10 फरवरी : गत दिनों गढ़शंकर-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर गांव बगवाईं के पास एक कॉलेज बस तथा ट्रक में भीषण टक्कर हो गई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। उक्त मामले में ट्रक चालक खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।इस हादसे में राहगीर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मोटरसाइकिल चालक मृतक गोल्डी पुत्र किशोर कुमार निवासी जलवाहा थाना राहों जिला शहीद भगत सिंह नगर के चाचा सुच्चा सिंह पुत्र प्रकाश राम निवासी जलवाहा थाना राहों जिला शहीद भगत सिंह नगर के बयानों के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक शिवकुमार पुत्र सुरजीत सिंह निवासी लाधौरी थाना नूरपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 338, 427 तहत मामला दर्ज किया है। सुच्चा सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने भतीजे के साथ उस दिन जरूरी काम के लिए जलवाहा से मजारी साइड से होकर गढ़शंकर साइड को अपने अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर आ रहे थे और वह अपने भतीजे के पीछे अपने मोटरसाइकिल पर था। उसका भतीजा गोल्डी अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी-32-डब्ल्यू-0310 हीरो पर सवार होकर मुझे थोड़ा आगे चल रहा था। जब वह बगवाईं के निकट सरपंच हवेली के पास पहुंचा तो गढ़शंकर साइड की ओर से एक ट्रक बड़ी तेज गति से आ रहा था और जिसका ड्राइवर ट्रक को तेज रफ्तार तथा लापरवाही से चला रहा था। जिसने अपना ट्रक लापरवाही से गलत साइड में लाकर उसके भतीजे के मोटरसाइकिल में मारा। उक्त लक्कड़ से भरा ट्रक उसके भतीजे के मोटरसाइकिल में टकराकर उसको ट्रक के नीचे कुचलता हुआ आगे कॉलेज की बस में जा टकराया, जिस कारण बस पलट गई और ट्रक भी पलट गया। बस चालक तथा उसके भतीजे की मौके पर मौत हो गई। उसने बताया कि उसने ट्रक का नंबर देखा जो एचपी-38-बी-6400 मार्का एलपी ट्रक के चालक को बाहर निकलने पर देख लिया था और उसने नाम पूछा तो उसका नाम शिव कुमार पुत्र सुरजीत सिंह निवासी लाधौरी नूरपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश था। हादसे में जब सभी लोग व्यस्त हो गए तो वह ड्राइवर वहां से आंख बचाकर अपने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार हो गया। बयानो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है।