– डबल मर्डर मामले में पांचों आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल राइफल अभी तक नहीं हुई जब्त

by

रोहित जसवाल , हरोली/ ऊना  : पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत पड़ते गांव भदसाली में कल हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एडवोकेट देशदीप जसवाल समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी से वारदात में इस्तेमाल राइफल अभी जब्त नहीं की गई है।
एसपी राकेश सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में आरोपियों को पकड़ने का दावा करते हुए बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जमीन विवाद को लेकर एडवोकेट देशदीप जसवाल ने अपने ही गांव की पंचायत की प्रधान के पति और बेटे को गोली मार दी थी। इससे दोनों बाप बेटे की मौके पर मौत हो गई थी। आरोपी देशदीप ने एक अन्य युवक पर भी गोली दागी, जो बाल-बाल बच गया।

उन्हीनों बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी एडवोकेट देशदीप जसवाल और उसके साथ रहे आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया और चश्मदीदों से महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त कर पुलिस ने वारदात में एडवोकेट देशदीप का साथ देने वाले चार आरोपियों रमेश चंद, ओम प्रकाश, हरदीप राणा, अनुज जसवाल को देर रात ऊना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के दौरान गोली चलाने वाले मुख्यारोपी देशदीप जसवाल के बारे में इनपुट एकत्रकरने के बाद आज सुबह देशदीप को भी ऊना इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। बुधवार को शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। जिक्रयोग है कई सोमवार को आरोपी ने संजीव कुमार (51) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26) निवासी वार्ड-1 लोअर भदसाली की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी गांव बढ़ेसरों में मनाएगी धीआं की लोहड़ी : सतीश सोनी

गढ़शंकर। आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी,पंजाब की मीटिंग में सुसायिटी के संस्थापक सतीश कुमार सोनी की अध्यक्षता में गांव बढ़ेसरों में हुई। जिसमें 9 जनवरी को गांव बढ़ेसरों में धीआं की लोहड़ी मनाने का फैसला किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बीड़-बिलिंग कार्निवल की दूसरी सास्कृतिक संध्या : बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

बीड़, 30 अक्तूबर :- बीड़-बिलिंग कार्निवल की दूसरी सास्कृतिक संध्या में बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय बच्चों, महिला मंडलों के अतिरिक्त लोक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किसी फिल्म का प्रमोशन नहीं है, कि आपने ढिंका चिका करके फिल्म बना दी और ट्वीट कर कुछ भी कह दिया : सुंदर सिंह ठाकुर

मंडी :  हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद से ही कांग्रेस की ओर से कंगना को घेरा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गढ़शंकर जोन के स्कूलों का चार दिवसीय जोनल टूर्नामेंट संपन्न : हैंडबाल तथा खो-खो में हैबोवाल की हरी झंडी, नैशनल कबड्डी मुकाबलों में हैबोवाल, फुटबाल अंडर-19 में धमाई

गढ़शंकर: 28 अगस्त: स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायत अनुसार चल रहे जोनल टूर्नामैंट के तहत जोन गढ़शंकर के जोनल टूर्नामैंट सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गढ़संकर में शानोशौकत के साथ संपन्न हुए। टूर्नामैंट के समापन...
Translate »
error: Content is protected !!