तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के जाबांजों को देशवासियों का नमन है : जयराम ठाकुर

by

कुल्लू के नगर में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

एएम नाथ। कुल्लू :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जिला कुल्लू का दौरा किया। इस दौरान वह कुल्लू के नगर स्थित ‘साधना धाम आश्रम’ भी गए और परमपूज्य संत सुधांशु जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने आश्रम में उपस्थित सुधांशु जी महराज के अनुयायियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, भारतीय सेनाओं द्वारा सटीकता से पाकिस्तान के आतंकवादी और सैनिक ठिकानों पर हमला करने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की उपलब्धि से भी सभी को अवगत करवाया।


उन्होंने लोगों को बताया कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के साथ-साथ सरकार द्वारा और भी कदम उठाए गए हैं। जिसकी वजह से आने वाले समय में पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रश्रय देने की कीमत पता चलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि पहलगाम के हमलावरों को उनके कल्पना से भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। आज पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने तबाह हैं।

आतंकी शिविर ध्वस्त हैं। भारत में सिंधु जल समझौता निलंबित करने के साथ ही भारत के हिस्से के पानी को दीर्घकालिक तौर पर रोकने के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण भी शुरू करने जा रही है। पाकिस्तान के लिए भारत का यह कदम उसकी कल्पना से परे साबित होगा। इस तरह का निर्णय लेना सिर्फ नेतृत्व की दृढ़ निर्णय क्षमता का प्रतीक है।
लोगों को संबोधित करने के पश्चात जयराम ठाकुर संत सुधांशु जी महराज के साथ ‘विश्व जागृति मिशन’ द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल भी शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग भी साथ रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों और आतंक परस्त सरकार को सबक सिखाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता के बाद देश भर में विभिन्न सामाजिक संस्थानों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

 इस यात्रा में देश भर में लोग ज़ोर-शोर से शामिल हो रहे हैं। तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे लोगों की भावनाएं देखकर मन अत्यंत भाव विभोर हो जाता है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना और सरकार को देश के लोगों से मिल रहा अपार जन समर्थन हमारे देश की जीत को और भी महत्वपूर्ण बना देती है।
तिरंगा यात्रा देशवासियों द्वारा देश के बहादुर जवानों को नमन करने, उनके प्रति अपना आदर भाव प्रकट करने के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उद्घोष भी है।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, उनकी धर्म पत्नी रजनी ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी, जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद, प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री अखिलेश कपूर, नगर पंचायत मनाली के अध्यक्ष मनोज लार्जे, नगर मंडल के अध्यक्ष ठाकुर दास, महामंत्री बागेश शर्मा,सुनील करवा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह, सहित बड़ी संख्या में मनाली विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने भाग लिया

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तिवारी ने लोकसभा के शून्यकाल में पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव में देरी का मुद्दा उठाने के लिए नोटिस दिया

नई दिल्ली/चंडीगढ़: 27 नवंबर :  वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी ने आज नोटिस देकर स्पीकर से आग्रह किया कि उन्हें आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट...
article-image
पंजाब , समाचार

अवैध माईनिंग को छुपाने के लिए अधिकारियों दुारा लीपापोती की जा रही : बिना निशानदेही ही जंगल क्षेत्र को बता दिया जिला रोपड़ में ही हुई है अवैध माईनिंग

गढ़शंकर :   जिला होशियारपुर के गांव कालेवाल बीत और जिला रोपड़ के गांव नानगरां और खेड़ा कमलोट की सीमा पर अवैध माईनिंग बड़े स्त्तर पर की गई है। इस तरह दोनों जिलों की...
article-image
पंजाब

9.99 करोड़ की जाली पुरानी करेंसी के साथ 2 गिरफ्तार

मोहाली । एसएएस नगर जिला पुलिस ने डेराबस्सी से दो व्यक्तियों को 9.99 करोड़ रुपये की जाली पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार करके अंतर-राज्यीय जालीकरेंसी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव...
article-image
पंजाब , समाचार

टिप्परों से सबंधित लोग खुद ही शरेआम नंगल चौंक पर बसे,गाड़िया रोक कर निकालते रहे टिप्पर : टास्क फोर्सेज की तैनाती के बावजूद सुबह पांच और छे वजे और स्कूलों के खुलने के समय भी शहर से निकलते रहे ओवरलोडेड टिप्पर

गढ़शंकर।  हिमाचल प्रदेश से रेत बजरी लेकर आ रहे ओवरलोडेड टिप्परों और बिना माइनिंग के कागजात को चेक करने व अधूरे होने पर कार्रवाई करने के लिए  पुलिस व माइनिंग विभाग टीमों के बावजूद...
Translate »
error: Content is protected !!