एएम नाथ। मंडी : मंडी शहर की काजल राय सदाना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। चेन्नई के ऑफिसर अकादमी में एक साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुई पासिंग आउट परेड में काजल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव प्राप्त किया।
चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में काजल के पिता भूपेंद्र सदाना, मां अंजना सदाना और छोटा भाई आशुतोष सदाना भी उपस्थित रहे। काजल को पीओपी के बाद भारतीय सेना ने सिक्किम में पहली पोस्टिंग मिली है।
काजल ने दो बार एसएससी की परीक्षा दी, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका। तीसरी बार न सिर्फ काजल को सफलता मिली बल्कि उन्होंने पूरे देश में टॉप किया। काजल के पिता भूपेंद्र सदाना और मां अंजना सदाना कहते हैं कि यह सब कुछ काजल की मेहनत से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को काजल की इस उपलब्धि पर गर्व है। मंडी कॉलेज के एनसीसी एयरविंग के सीनियर अंडर ऑफिसर पंकज कुमार और कैडेट वारंट ऑफिसर विनय ठाकुर चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बने। लेफ्टिनेंट पंकज कुमार और लेफ्टिनेंट विनय ठाकुर वल्लभ कॉलेज के पूर्व छात्र एवं हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट रह चुके हैं। लेफ्टिनेंट पंकज कुमार मंडी के नजदीक कोर्टमोरस धूमा देवी क्षेत्र से संबंध रखते हैं। पंकज के पिता दीवान ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता एवं बागवान हैं।
राहुल कोर ऑफ इंजीनियर्स में सेवा देंगे
पपरोला के खड़ानाल पंचायत के राहुल आचार्य ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने नाम रोशन किया है। वे अब भारतीय सेना की कोर ऑफ इंजीनियर्स में सेवाएं देंगे। शनिवार को ओटीए गया के कैप्टन एमवी प्रांजल स्टेडियम में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्होंने भाग लिया। इस गौरवपूर्ण क्षण के बाद उनके पिता भूतपूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त प्रवक्ता एवं लेखक अनुज आचार्य और माता वर्षा आचार्य ने उनके कंधों पर स्टार्स लगाए।
राहुल के परिवार की तीसरी पीढ़ी भारतीय सेना में सेवा देगी। ओटीए गया में आयोजित एक भव्य समारोह में उनके माता-पिता को गौरव पदक देकर राहुल को सम्मानित किया। काजल के पिता भूपेंद्र सदाना और मां अंजना सदाना कहते हैं कि यह सब कुछ काजल की मेहनत से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को काजल की इस उपलब्धि पर गर्व है।