तुम या अन्य कोई गैंगस्टर या कोई और कुत्ता या गधा बराबर – गोल्डी बराड़ को पंजाब पुलिस के डीएसपी बिक्रम सिंह ने जमकर लताड़ा

by

तुम या तुम्हारे जैसा कोई कुत्ता… पंजाब पुलिस के अधिकारी ने गोल्डी बराड़ को खूब लताड़ा

खतरनाक गैंगस्टर और कनाडा से अपराध के रैकेट को चलाने वाले गोल्डी बराड़ को पंजाब पुलिस के डीएसपी बिक्रम सिंह ने जमकर लताड़ा है। बिक्रम सिंह की गोल्ड बराड़ से फोन कॉल पर की गई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।
इस कॉल में गोल्डी बराड़ शुरुआत में डीएसपी बिक्रम सिंह को धमकाने की कोशिश करता है। वह आरोप लगाता है कि पुलिस ने उसकी गैंग में कई इनफॉर्मर्स को प्लांट कर दिया है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पंजाब पुलिस के पूर्व एएसआई के बेटे सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पर कई गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। उस पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की साजिश रचने का भी आरोप है। कहा जाता है कि इस कांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ही था।
                वायरल कॉल में सुना जा सकता है कि बिक्रम कहते हैं कि इस नंबर से उन्हें पहले भी कई कॉल आए हैं। अनजान नंबर से कॉल था और वह भी रात में आ रहा था। इसलिए उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया था। इससे पता चलता है कि शायद गैंगस्टर ने पहले भी डीएसपी बिक्रम सिंह से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। इसके बाद अगले दिन दोनों की बात होती है, जिसका ऑडियो चर्चा में है। गोल्डी बराड़ को धमकाते हुए डीएसपी कहते हैं कि पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम तो कानून के हिसाब से अपना काम कर रहे हैं। हम किसी अपराधी को या गैर-कानूनी काम करने वाले को नहीं छोड़ेंगे।
डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ कहते हैं, ‘हम अपना काम कर रहे हैं। हमारे लिए तुम या अन्य कोई गैंगस्टर या कोई और कुत्ता या गधा बराबर हैं। यदि तुमने अपना रास्ता नहीं बदला तो तुम्हारा अंजाम भी होगा, जो अन्य किसी का होता है।’ बिक्रम सिंह ने गोल्डी को यह भी याद दिलाया कि उसकी गैंग के मेंबर कितने कायर हैं और कैसे बच्चियों तक का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा कि तुम्हारी गैंग के एक मेंबर अंकित ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए नाबालिग लड़कियों तक पर गोलियां चला दी थीं। बता दें कि इसी साल की शुरुआत में होम मिनिस्ट्री ने गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित किया था। सरकार का मानना है कि गोल्डी बराड़ पाकिस्तान की एजेंसी के इशारे पर काम करता है। उसने कई लोगों की हत्याएं कराई हैं और कट्टर विचारधारा को बढ़ावा दे रहा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बब्बर खालसा आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ : 6 अत्याधुनिक पिस्तौल, 4 ग्लॉक 9एमएम और 2 पीएक्स5 (.30 बोर) बरामद

अमृतसर ।  स्थानीय ऑपरेटिव ओंकार सिंह 6 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार गैंगस्टर अर्शदीप के नार्को-हवाला कार्टेल का भी पर्दाफाश अमृतसर, एजेंसी। अमृतसर पुलिस ने शनिवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़...
article-image
पंजाब

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर संपूर्ण हिंद किसान सभा के कार्यकर्ता 26, 27, 28 नवंबर 2023 को बड़ी संख्या में चंडीगढ़ पहुंचेंगे : मट्टू

गढ़शंकर : कुल हिंद किसान सभा द्वारा गांव पाहलेवाल में जगदेव सिंह राणा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इस सभा को कुल हिंद किसान सभा के राज्य सचिव दर्शन सिंह मट्टू, किसान नेता प्रेम...
article-image
पंजाब

लंगर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को हर सहूलियत उपलब्ध कराने की जा रही कोशिश : पवन कुमार हैप्पी

गढ़शंकर : श्री अमरनाथ माता चिंतपुरनी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी की यात्रा तथा अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए...
article-image
पंजाब

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 1772 केसों का मौके पर निपटारा – लोक अदालत के लिए जिले में 22 बैंचों का किया गया गठन

वर्षों से लंबित मामलों का मौके पर ही किया गया निपटारा होशियारपुर : पंजाब स्टेट कानूनी सेवाएं अथारिटी के निर्देशों पर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से आज वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक...
Translate »
error: Content is protected !!