गढ़शंकर – गढ़शंकर ब्लाक के सैला खुर्द इलाके के साथ लगते दर्जन भर गाँवो में पीने वाले पानी की सप्लाई 15 दिनों से बंद होने से त्रस्त लोगों ने इकबाल सिंह हैपी की अगुवाई में इकट्ठा होकर एक्सईन सेनिटेशन व जलस्रोत गढ़शंकर के कार्यलय के सामने दो घंटे तक सड़क जामकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा वह लंबे समय तक प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि वह अपनी समस्या के संबंध में विभागीय अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन अधिकारी समाधान करने की बजाए बहानेबाजी कर रहे हैं और विभाग के कर्मचारी लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 15 दिन से पीने का पानी न मिलने के कारण महिलाओं व बच्चों और पशुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे इकबाल सिंह हैपी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने में नाकाम हो गई है लेकिन लोग हैरान हैं कि करोड़ो रूपये जो बजट में जलसप्लाई के रखे जाते हैं वह अखिर जाते कहां है। प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए एक्सईन विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
दर्जन भर गांवो में पीने का पानी न आने के कारण लोगों ने जलसप्लाई विभाग के कार्यलय के सामने किया प्रदर्शन।
Jul 13, 2021