शाहतलाई : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में उत्तर भारत की प्रमुख सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 3 माह तक चलने वाले चैत्र मास मेले के समापन चरण तक पहुंच गया है। अंतिम दिनों में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी हुई है। 15 जून को चैत्र मास का मेला समाप्त हो जाएगा।
मेले में पंजाब की तरफ से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। कोरोना काल में यह मंदिर 2 साल बंद रहा है। इस बार मंदिर कमेटी ने भी आने वाले लोगों के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं।
गौरतलब है कि सडक़ से सीधा गुफा में जाने के लिए प्रशासन रास्ता बनाने की तैयारी कर रहा है। नया रास्ता बनने से बुजुर्ग और बच्चों को आसानी होगी। मंदिर अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए प्रपोजल तैयार किया जा रहा है।
दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ रही भीड़
Jun 13, 2022