देवगढ़ पंचायत में 3.43 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवगढ़ भवन की रखी आधारशिला : 90 लाख रुपए की उठाऊं पेयजल योजना की भी रखी आधारशिला

by

कोटखाई : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां कोटखाई उपमंडल की देवगढ़ पंचायत मैं 3 करोड़ 43 लाख रुपए से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवगढ़ भवन एवं बागी गांव में 90 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊं पेयजल योजना की आधारशिला रखी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर वर्ग एवं हर क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू लघु एवं सीमांत बागवान के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा और शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाया जाएगा जिससे ग्रामीण परिवेश के छात्र छात्राओं को घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध होगी और शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में संपर्क मार्गों एवं सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा जिससे किसानों की आर्थिकी को संबल प्रदान हो और प्रति व्यक्ति आय में इजाफा संभव हो सके. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन के माध्यम से किसानों को आढतियो के शोषण से बचाया जाएगा और वर्तमान राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा करेगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत राज्य में 6000 अनाथ बच्चों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मैं नवीनतम कोर्सेज शुरू किए जाएंगे और स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर एवं रोजगार परक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली स्कूली छात्रों को ₹10000 की राशि प्रदान की। इससे पूर्व स्थानीय प्रधान रंजना शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उनके समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल देरता, पंचायत समिति अध्यक्ष रेखा चौहान, उप मंडल अधिकारी कोटखाई चेतना खडवाल, खंड विकास अधिकारी करण सिंह, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नौजवानों की हार्ट अटैक से क्यों हो रही है अचानक मौत, पता चल गया असली कारण

आजकल आए दिन नौजवानों के हार्ट अटैक से मरने की खबर आ रही है. अखबार, टीवी, सोशल मीडिया पर हम आए दिन पढ़ते हैं कि स्कूल, कॉलेज, जिम, ऑफिस, डांस तो घर में हार्ट...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 90 अंकों का सिलेबस जारी : दो घण्टे का मिलेगा समय

एएम नाथ।  शिमला । हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। इस लिखित परीक्षा में कुल 90 अंकों का पेपर होगा, जिसे हल करने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

यूपीएससी, एचपीपीएससी और संबद्ध सेवा परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते एससी और ओबीसी उम्मीदवार – प्रति माह चार हजार के वजीफे का भी प्रावधान

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर | रोहित भदसाली। हमीरपुर 21 नवम्बर | एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन सितंबर 2022...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पुलिस हर गतिविधि पर रखेगी पैनी नजर : बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाएगा मजबूत: डीसी

उपायुक्त ने इंदौरा में लिया चुनावी तैयारियों का जायजा। पुलिस चेकपोस्ट तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण इंदौरा(धर्मशाला)  3 अप्रैल: उपायुक्त हेम राज बैरवा ने आज मंगलवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!