बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन हो गया है और लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को अभिनेता ने अंतिम सांस ली है। IANS की ने इस खबर की पुष्टि की है। धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया जा रहा है।
धर्मेंद के निधन से उनके पूरे परिवार, फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ पूरे देश में शोक ही लहर दौड़ गई है। धर्मेंद्र की एंबुलेस के पीछे हेमा मालिनी की गाड़ी दिखाई दी। इस दौरान हेमा मालिनी पूरी तरह से सदमें में दिखाई दीं। हालांकि परिवार और बच्चों के लिए उन्होंने इस सबसे मुश्किल समय में भी खुद को संभाला हुआ है। पिता धर्मेंद्र के निधन से बेटी ईशा देओल पूरी तरह से टूट गई हैं। ईशा बदहवास हालत में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुई हैं। बता दें कि कई दिनों से लगातार धर्मेंद्र का पूरा परिवार उनके ईर्द गिर्द बना हुआ था।
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके सबसे खास दोस्त अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे हैं। बता दें कि शोले के बाद से जय वीरू की दोस्ती ने दुनिया में मिसाल कायम कर दी थी। अब ये जोड़ी हमेशा के लिए बिछड़ गई है और इसके दुख बिग बी के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है।
