रोहित जसवाल। बिलासपुर : झंडूता में नकली सोने की ईंट गिरवी रखकर दो लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के दो आरोपितों को झंडूता पुलिस ने बरसंड में गिरफ्तार किया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा है।
शातिरों ने अक्टूबर 2023 में हीरापुर पंचायत के नंद लाल को फोन कर जाल में फंसाया था और नकली सोने की ईंट के बदले दो लाख रुपये ठग लिए थे। दो अक्टूबर 2023 को युसुफ उर्फ राजू निवासी गांव व डाकघर भंडारा तहसील कामा जिला ढींग (भरतपुर) राजस्थान ने नंद लाल को फोन किया था।
उसने कहा कि घर निर्माण के लिए नींव की खोदाई का काम लगाया हुआ है। खोदाई के दौरान उन्हें सोने की तीन ईंटें मिली हैं। मकान के काम के लिए पैसों की जरूरत है।