पंजाब सरकार की ओर से करवाए गए प्रदेश स्तरीय समागम के दौरान मंत्री व अन्य शख्सियतें संगत सहित श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान में हुई नतमस्तक

by

85 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल, 1.74 करोड़ रुपए की लागत से रिटेनिंग वाल, दो लिंक सडक़ों के लिए 46 लाख व गांव के स्टेडियम के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा

श्री खुरालगढ़ साहिब  : पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु रविदास जी के 644वें प्रकाश पर्व पर करवाए गए प्रदेश स्तरीय समागम के दौरान सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि श्री खुरालगढ़ साहिब में चल रहे प्रोजैक्टों को संपन्न करने के लिए सरकार की ओर से जल्द ही जरुरी फंड जारी किए जा रहे हैं।
तप स्थान, श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान में नतमस्तक होने के बाद संगतों में शामिल होते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से श्री खुरालगढ़ साहिब के बड़े प्रोजैक्ट को मुकम्मल करने के लिए समय निर्धारित किया गया है व यह प्रोजैक्ट तय समय में मुकम्मल होगा जो कि कोरोना महामारी के कारण थोड़ा विलंबित हो गया था। श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान में पानी की समस्या के स्थायी हल के लिए अरुणा चौधरी ने घोषणा की कि पंजाब सरकार की ओर से गुरुद्वारा साहिब में 85 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल लगाया जाएगा जो कि संगत की सुविधा के लिए २४ङ्ग७ पानी की सप्लाई यकीनी बनाएगा।
अरुणा चौधरी ने कहा कि इलाके की जरुरतों को पूरी करने, समस्याओं के तुरंत निपटारे व प्रोजैक्टों को जल्द से जल्द मुकम्मल करवाना पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु रविदास जी की चरणछोह इस ऐतिहासिक क्षेत्र के लिए एक विनम्र प्रयास है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार महान गुरुओं, संतों व महापुरुषों की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार व उनकी उपयुक्त यादगारों के लिए वचनबद्ध है, जो कि समूची मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं।
सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जल्द ही 1.74 करोड़ रुपए जारी कर गुरुद्वारा साहिब के चारों ओर रिटेनिंग वाल बनाई जाएगी । उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक स्थान पर श्री गुरु रविदास जी ने 4 वर्ष 2 माह 11 दिन रह कर तप किया था जहां पंजाब सरकार की ओर से लिंक सडक़ों के लिए 46 लाख रुपए जारी किए जा रहे हैं क्योंकि इन सडक़ों को चौड़ा व मजबूत करने के लिए मंडी बोर्ड की ओर से तकनीकी पहलुओं को अमली जामा पहनाया जा चुका है।
पंजाब सरकार की ओर से श्री खुरालगढ़ साहिब में बनाई जा रही मीनार-ए-बेगमपुरा प्रोजैक्ट के बारे में अरुणा चौधरी ने कहा कि कुल 103 करोड़ रुपए की लागत से इस प्रोजैक्ट पर करीब 58 करोड़ रुपए खर्चे जा चुके हैं व बकाया 45 करोड़ रुपए 31 मार्च के बाद जारी कर दिए जाएंगे ताकि यह प्रोजैक्ट जल्द मुकम्मल किया जा सके। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की ओर से रखी मांग को मंजूर करते हुए अरुणा चौधरी ने गांव के स्टेडियम के लिए अपनी अख्तियारी फंड में से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने संगतों को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरु जी ने हमेशा मानवता, सामाजिक समरसता व मानववादी विचारधाराओं की शिक्षा देते हुए भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान के प्रबंधकों को भरोसा दिलाया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से इलाके के प्रोजैक्टों को जल्द ही संपन्न किया जा रहा है।
पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने भी संगत को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से इस इलाके में सर्वांगीण विकास करवाया गया।
इस दौरान श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान की प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई केवल सिंह चाकर ने प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए पंजाब सरकार की ओर से गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रदेश स्तरीय समागम करवाने के लिए धन्यवाद करते हुए आई शख्सियतों का स्वागत किया। कमेटी के चेयरमैन डा. कुलवरण सिंह ने आई शख्सियतों व पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।
अरुणा चौधरी, विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल व अन्य शख्सियतों संगत सहित गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुई। कमेटी की ओर से सामाजिक सुरक्षा मंत्री, डा. चब्बेवाल, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी लव कुमार गोल्डी, कांग्रेस की प्रवक्ता निमिशा मेहता, एडवोकेट पंकज कृपाल, महिंदर सिंह मल्ल, पूर्व विधायक सुरिंदर सिंह भुल्लेवालराठां, डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल, एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल व अन्य शख्सियतों को सिरोपा व सम्मान चिन्ह भेंट किए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

28 करोड़ रुपए की 4 किलो हेरोईन पकड़ी : साढे 4 लाख ड्रग मनी भी बरामद

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस में गाड़ी में छुपाकर रखी 4 किलो हेरोईन सहित बाप बेटे को काबू किया है। जिसकी कीमत करीब 28 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उक्त हेरोइन...
article-image
पंजाब

22 करोड़ 65 लाख रुपये लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर के विकास के लिए मिले ; होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए फंड्स की की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी:-सांसद राजकुमार चब्बेवाल

होशियारपुर: 15वें वित्त आयोग ने ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र को 22 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि जारी की है। इस राशि का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बुनियादी...
पंजाब

47 पंजाबियों समेत 119 लोग गिरफ्तार : कनाडा में पुलिस ने 556 कारें चोरी की बरामद की , कारों की कीमत 17 करोड़ रुपए

कनाडा में कार चोरी करने पर 47 पंजाबियों समेत 119 लोग पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने इनसे चोरी की हुई 556 कारें बरामद की हैं। इन कारों की कीमत 17 करोड़ रुपए।...
article-image
पंजाब

बरगाड़ी बेअदबी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब : जवाब दाखिल करने के लिए 3 हफ्ते की मिली मोहलत

 नई दिल्ली: बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़े मामले की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए तीन महीने की मोहलत दी है। मामले की सुनवाई...
Translate »
error: Content is protected !!