पदराणा, सलेमपुर, खुशी पद्दी व कुकड़ मजारा में खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू करवाया
गढ़शंकर : पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने के लिए पंजाब सरकार दुारा हर गांव में खेल का मैदान का निर्माण करने के क्रम तहत आज डिप्टी सपीकर जय कृष्ण रोड़ी की पत्नी नीलम रोड़ी ने गढ़शंकर हलके के गांव पदराणा, कुकड़ मजारा, खुशी पद्दी, सलेमपुर, में खेल मैदान के निर्माण कार्य शुरू करवाए। इस दौरान बिभिन्न आयोजित मसागमों को संबोधित करते हुए नीलम रोड़ी ने कहा सेहतमंद शरीर के साथ ही अच्छे समाज बव सकता है। जिसके लिए हर गांव में खेल मैदान होना अवश्यक है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार युवाओं को खेलों को जोडऩे के साथ साथ अच्छे स्कूलों का निर्माण कर बच्चों को अच्छी पढ़ाई देने का प्रबंध करने के महान कार्या के लिए लगी हुई है। उन्होंने इन कामों के लिए भगवंत मान की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने बिजली के छे युनिट विना शर्त माफ कर लोगो को भारी राहत दी है। 21 हजार से ज्यादा लोगो को नौकरियां दी जा चुकी है आगे भी युवाओं को नौकरियां देने का कार्य जारी रहेगा। इस दौरान डिप्टी सपीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी, बीडीपीओ मनजिंदर कौर, सरपंच सुच्चा सिंह कुकड़मजारा, शलिंद्र सिंह काका पदराणा, कंचन राणी सरपंच पदराणा, ठाकुर गुलशन सिंह, जरनैल सिंह पंच, उलजीत कौर सरपंच सलेमपुर व महिंद्र सिंह मौजूद थे।
पंजाब सरकार ने बिजली के छे युनिट विना शर्त माफ कर लोगो को भारी राहत दी: नीलम रोड़ी
Dec 24, 2022