पत्नी प्रोफेसर, 60 हजार सैलरी… फिर भी मांग रही थी गुजारा भत्ता, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया?

by
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला की अपने पति से गुजारा भत्ता मांगने वाली याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि महिला नौकरीपेशा है और उसके पति के बराबर पद पर है. ऐसे में वह अपना ख्याल खुद रख सकती है।
जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जवल भुयान की पीठ ने महिला को राहत देने से इनकार कर दिया. महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम करती है और उसने अपने पति से गुजारा भत्ता मांगा था।
कोर्ट ने अपने संक्षिप्त आदेश में कहा, ‘पत्नी और पति दोनों ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं. ऐसे में भारत के संविधान के अनुच्छेद 136 के तहत हमारे अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करते हुए हस्तक्षेप का कोई मामला नहीं बनता है. स्पेशल लीव पेटिशन खारिज की जाती है.’ सुप्रीम कोर्ट की बेंच महिला की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने गुजारा भत्ता मांगा था।
कितना कमाती है पत्नी
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पत्नी की गुजारा भत्ते वाली मांग का उसके पति ने विरोध किया. पति ने आरोप लगाया कि महिला नौकरी कर रही है इसलिए उसे गुजारा भत्ता की जरूरत नहीं है. पति के वकील शशांक सिंह ने कोर्ट को बताया कि महिला हर महीने करीब 60,000 रुपये कमाती है. पति-पत्नी दोनों समान पद पर हैं।
पत्नी की दलील न आई काम
वहीं, महिला ने दलील दी कि वह गुजारा भत्ता पाने की हकदार है. पत्नी की कमाई और उसकी योग्यता अपने आप में पति को गुजारा भत्ता देने के दायित्व से मुक्त नहीं करती. उसने पीठ को बताया कि उसके पति की हर महीने करीब 1 लाख रुपये की कमाई है. चूंकि दोनों की मासिक आय को लेकर विवाद था, इसलिए कोर्ट ने दोनों को पिछले एक साल की सैलरी स्लिप पेश करने का निर्देश दिया था. महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा तब खटखटाया था, जब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और निचली अदालत ने गुजारा भत्ता की उसकी याचिका खारिज कर दी थी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

तरवाई पुल के समीप वाहन दुर्घटना की जांच को लेकर कमेटी गठित : मृतकों एवं घायलों के परिजनों को तत्काल राहत राशि प्रदान

कमेटी सात दिनों के भीतर प्रस्तुत करेगी रिपोर्ट चंबा ,11 अगस्त :   उपायुक्त अपूर्व देवगन ने उपमंडल चुराह के तहत तीसा-बैरागढ़ संपर्क सड़क मार्ग पर तरवाई पुल के समीप वाहन दुर्घटना की जांच को...
article-image
पंजाब

मन की बात की बजाय अब जन की बात करें प्रधानमंत्री मोदी:दीवान

लुधियाना   : पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना महामारी के चलते दिनों-दिन गंभीर हो रहे देश के हालातों के मद्देनजर मन की बात करने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोक लेखा समिति ने सोलन में वर्षा के कारण हुए नुकसान का लिया जायज़ा : कार्यकारी सभापति डॉ. हंस राज की अगुवाई में चक्की मोड़ का किया निरीक्षण

सोलन : हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति ने उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए हैं कि गत वर्ष भारी वर्षा के कारण परवाणु-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग को सोलन ज़िला में हुए नुकसान के कारण...
article-image
पंजाब

कुटिया 108 संत बाबा ध्यान दास धूने वालों में 41 दिवसीय धूणी तपस्या निरंतर जारी/महंत हरी दास *8 जून को हवन होगा 9 जून को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे और 16 जून को भोग उपरांत संत समागम होगा : महंत हरी दास

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी धूने वाले गौशाला लगेरी रोड माहिलपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौथी 41 दिवसीय धूनी तपस्या निरंतर जारी है यह...
Translate »
error: Content is protected !!