गढ़शंकर, 28 अक्तूबर : दोआबा साहित्य सभा लधाना झिक्का द्वारा एक कवि दरबार का आयोजन किया जिसमें पंजाब के प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया। इस मौके कवियों ने भ्रूण हत्या और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों पर कटाक्ष करती अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। इस मौके साहित्य सभा द्वारा शायर पवन भंमियां का स्व: जुगिंदर सिंह कंवल मेमोरियल अवार्ड से सम्मान किया गया। इस मौके कवियों में तारा सिंह चेड़ा और गुरदीप सिंह मुकद्दम की पुस्तकें लोकार्पित की गईं। दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर के प्रोफेसर संधू वरियानवी ने सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की अपील की। इस मौके बलवीर सिंह खानपुरी, जगदीश राणा, संतोख सिंह वीरजी, सरवन सिद्धु, गुरदीप सैनी, रणजीत पोसी, सोहन सिंह सूनी, जोगा सिंह भम्मियां, पवन भम्मियां, तरसेम भम्मिया ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। अंत में गुरदीप सिंह मुकद्दम पहुंचे मेहमानों का धन्यवाद किया।
पवन भंमियां का स्व: जुगिंदर सिंह कंवल मेमोरियल अवार्ड से सम्मान
Oct 28, 2024