एएम नाथ। शिमला : हिमाचल सरकार गृह विभाग ने पुलिस विभाग में कुल 20 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं, जिनमें तीन एएसपी, 13 डीएसपी और चार एसडीपीओ शामिल हैं। जारी हुए आदेशों के अनुसार आशीष शर्मा एएसपी स्टेट विजीलेंस एंड एंट्री करप्शन ब्यूरो शिमला को एएसपी द्वितीय बटालियन सकोह भेजा गया है। नरबीर सिंह एएसपी ट्रैफिक, टूरिस्ट एंड रेलवे का एएसपी लीव रिजर्व एसआईयू स्टेट विजीलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में तैनात किया गया है। रेणु कुमारी एएसपी स्टेट विजीलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो हमीरपुर, जिनके पास एसडीपीओ बड़सर का अतिरिक्त कार्यभार है, को बदलकर एएसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनाती दी गई है। वह सचिव हैरमथ की जगह लेंगी। प्रताप सिंह डीएसपी पुलिस अध्ययन केंद्र कांगड़ा को वहां से तबदील करके डीएसपी स्टेट विजीलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो हमीरपुर में तैनात किया गया है। इसी तरह से मनोहर लाल डीएसपी चतुर्थ बटालियन जंगलबेरी को एसडीपीओ बैजनाथ लगाया है, जबकि लालमन डीएसपी पांचवी बटालियन बस्सी को एसडीपीओ बड़सर के पद पर तैनाती मिली है। कमल किशोर एसडीपीओ बैजनाथ को वहां से बदलकर पुलिस ट्रेनिंग कालेज डरोह भेजा है।
विपन कुमार डीएसपी स्टेट विजीलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला को डीएसपी साइबर क्राइम शिमला में नियुक्ति दी है। विक्रम चौहान डीएसपी क्राइम सीआईडी शिमला को डीएसपी सिटी शिमला लगाया गया है। प्रणव चौहान डीएसपी छठी बटालियन धौलाकुआं को एसडीपीओ रोहडू लगाया है, वहीं राज कुमार एसडीपीओ भावानगर को एसडीपीओ डाडासीबा की जिम्मेदारी सौंपी है। सुनील दत्त डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर को वहां से तबदील करके डीएसपी चतुर्थ बटालियन जंगलबेरी, अमित अंगरिश डीएसपी प्रथम वाहिनी वनगढ़ को डीएसपी छठी वाहिनी धौलाकुआं, विक्रम सिंह डीएसपी छठी वाहिनी धौलाकुआं को डीएसपी पांचवी वाहिनी बस्सी, मानवेंद्र ठाकुर डीएसपी सिटी शिमला को यहां से बदलकर एसडीपीओ पांवटा साहिब का जिम्मा सौंपा गया है। हरीश कुमार डीएसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह को डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है। वहीं अदिती सिंह एसडीपीओ पांवटा साहिब को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा है, जबकि सचिन हायरमेथ अपना स्पेशल फाउंडेशन कोर्स समाप्त करने के बाद पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे। इनके नियुक्ति आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। रविंद्र कुमार एसडीपीओ रोहडू को भी पुलिस मुख्यालय शिमला में तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट करने को कहा गया है। मुख्य सचिव की ओर से यह तबादला आदेश जारी हुए हैं।