प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को मिलेगी 25 हजार की एक मुश्त राशिः प्रो. राम कुमार

by

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरोली में आज स्वयं सहायता समूहों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन
ऊना, 8 मार्चः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरोली में आज स्वयं सहायता समूहों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बजट 2022-23 में प्रत्येक स्वयं सहायता समूहों के 25 हजार रुपए की एक मुश्त राशि रिवॉल्विंग फंड में देने की घोषणा की है, जिससे प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों को 25 करोड़ मिलेंगे। इसके अतिरिक्त आगामी एक वर्ष के लिए ग्रामीण विकास विभाग के तहत बने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा, जिसका पूरा प्रीमियम प्रदेश सरकार देगी। इस पर प्रदेश सरकार 10 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को एक छत्त के नीचे लाने के लिए उनके उत्पादों को सोमभद्रा ब्रांड नेम दिया गया, जिसके बेहतर परिणाम आ रहे हैं। यही नहीं स्वयं सहायता समूहों के तैयार किए गए उत्पादों को एमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर बेचने की नई पहल भी शुरू की गई है, ताकि उन्हें बाज़ार उपलब्ध हो सके तथा वह आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में कृषि सखी, पशु सखी, कृषि उद्योग सखी, वित्त सखी तथा बैंक सखी आदि को मिलने वाले 350 प्रतिदिन के मानदेय को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तीन सिलेंडर मिलेंगे तथा वृद्धावस्था पेंशन 60 वर्ष की आयु से आरंभ होगी। 60 से अधिक आयु की महिलाओं व पुरूषों को पेंशन प्रदान करना प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है।
इस मौके पर बीडीओ हरोली अनिल गुराड़ा, जिला परिषद सदस्य रमा कुमारी, डीपीएम ज्योति शर्मा, सत्य राणा, कृषि विभाग से लेख राज संधु, जेई शिव, पूजा, उपदेश, बीडीसी चेयरपर्सन रजनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष संयोगिता देवी, पंचायत समिति सदस्य शिखा, सुनीता, पुष्पा, प्रेम लता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

1 जून तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार -प्रसार का विशेष अभियान

ऊना : प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 18 मई से 01 जून तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पिछली भाजपा सरकार ने वर्ष 2022-23 में लिया 14 हजार करोड़ रुपये का कर्ज कहा मुख्यमंत्री सुक्खू ने : वर्तमान वित्त वर्ष में 1100 करोड़ राजस्व वृद्धि का अनुमान

वर्तमान सरकार ने इस वर्ष 4100 करोड़ रुपये का ऋण लिया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व में 1100 करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

झुग्गियों में अग्निसुरक्षा एवं कानूनी अनुपालना पर कार्यशाला आयोजित : कार्यशाला में झुग्गियों के जमीनी मालिक, संबंधित पटवारी एवं संबंधित पंचायत सचिवों सहित लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया

ऊना, 15 मई। खंड विकास कार्यालय हरोली में बुधवार को एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में झोपड़ियों में अग्निसुरक्षा एवं कानूनी अनुपालना पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में झुग्गियों के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक चैतन्य शर्मा ने DC जतिन लाल का जिला कार्यभार संभालने पर किया स्वागत : सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से सुदृढ़ किया जाएगा गगरेट विस का बुनियादी ढांचा – चैतन्य शर्मा

विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करने को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक ऊना, 13 फरवरी – गगरेट विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक चैतन्य शर्मा ने मंगलवार को उपायुक्त जतिन लाल को जिला ऊना...
Translate »
error: Content is protected !!