प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को मिलेगी 25 हजार की एक मुश्त राशिः प्रो. राम कुमार

by

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरोली में आज स्वयं सहायता समूहों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन
ऊना, 8 मार्चः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरोली में आज स्वयं सहायता समूहों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बजट 2022-23 में प्रत्येक स्वयं सहायता समूहों के 25 हजार रुपए की एक मुश्त राशि रिवॉल्विंग फंड में देने की घोषणा की है, जिससे प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों को 25 करोड़ मिलेंगे। इसके अतिरिक्त आगामी एक वर्ष के लिए ग्रामीण विकास विभाग के तहत बने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा, जिसका पूरा प्रीमियम प्रदेश सरकार देगी। इस पर प्रदेश सरकार 10 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को एक छत्त के नीचे लाने के लिए उनके उत्पादों को सोमभद्रा ब्रांड नेम दिया गया, जिसके बेहतर परिणाम आ रहे हैं। यही नहीं स्वयं सहायता समूहों के तैयार किए गए उत्पादों को एमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर बेचने की नई पहल भी शुरू की गई है, ताकि उन्हें बाज़ार उपलब्ध हो सके तथा वह आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में कृषि सखी, पशु सखी, कृषि उद्योग सखी, वित्त सखी तथा बैंक सखी आदि को मिलने वाले 350 प्रतिदिन के मानदेय को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तीन सिलेंडर मिलेंगे तथा वृद्धावस्था पेंशन 60 वर्ष की आयु से आरंभ होगी। 60 से अधिक आयु की महिलाओं व पुरूषों को पेंशन प्रदान करना प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है।
इस मौके पर बीडीओ हरोली अनिल गुराड़ा, जिला परिषद सदस्य रमा कुमारी, डीपीएम ज्योति शर्मा, सत्य राणा, कृषि विभाग से लेख राज संधु, जेई शिव, पूजा, उपदेश, बीडीसी चेयरपर्सन रजनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष संयोगिता देवी, पंचायत समिति सदस्य शिखा, सुनीता, पुष्पा, प्रेम लता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने लड़कों की अंडर-14 क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की : शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही प्रदेश सरकार-डॉ. शांडिल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी में चारदीवारी और मंच निर्माण के लिए 05 लाख रुपए की पहली किश्त देने की घोषणा एएम नाथ। सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सरकार तिहाड़ जेल से चलाएंगे : भाजपा के षड्यंत्र को जीतने नहीं देना, लोगों ने वोट किसी विधायक या पार्टी को नहीं बल्कि केजरीवाल को दिया – आतिशी मार्लेना

नई दिल्ली । अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है। आतिशी मार्लेना ने कहा कि जरूरत होगी तो जेल से दिल्ली की सरकार चलाएंगे।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कनाडा के खिलाफ अपना रुख सख्त : आतंकी फंडिंग अभियानों के खिलाफ कनाडा की निष्क्रियता पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) में जाने की तैयारी जुटा

चंड़ीगढ़ :कनाडा के खिलाफ अपना रुख सख्त करते हुए, भारत अपनी धरती पर आतंकी फंडिंग अभियानों के खिलाफ कनाडा की निष्क्रियता पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स(FATF) में जाने की तैयारी जुट गया है। भारत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नर्स निमिषा प्रिया को मृत्‍युदंड, यमन की सुप्रीम कोर्ट द्वारा : ‘ब्लड मनी’ का भुगतान करके पीड़ित परिवार के साथ बातचीत करने के लिए यमन की यात्रा करने की अनुमति मांगी

नई दिल्‍ली : यमन की सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत की एक महिला को मृत्‍युदंड देने का मामला सामने आया है। मूल रूप से केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया पर आरोप है कि...
Translate »
error: Content is protected !!