*प्रदेश की 4 आईटीआई में शुरू किये हैं कृषि आधारित पाठयक्रमः राजेश धर्माणी

by
कन्दरौर में डेरीका फार्म के उद्घाटन अवसर पर बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री
एएम नाथ। बिलासपुर : नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को लघु व छोटे उद्योगों के साथ जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने चार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में कृषि आधारित पाठ्यक्रम शुरू किये हैं, जिनमें आईटीआई नादौन में कृषि, आईटीआई घुमारवीं में बागवानी, आईटीआई ठियोग में बागवानी तथा आईटीआई शाहपुर में पशुपालन पाठयक्रम शामिल है।
                             उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में कृषि व बागवानी में केवल डिग्री एवं उच्च स्तर के ही पाठयक्रम उपलब्ध थे, लेकिन अब वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए आईटीआई में भी इन पाठयक्रमों को शुरू किया है ताकि कृषि, बागवानी व पशुपालन गतिविधियों के साथ जुड़कर हमारी पीढ़ी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर सकें। राजेश धर्माणी आज जिला के कन्दरौर में डेरीका फार्म प्राइवेट लिमिटेड के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने सत्ता की बागडोर संभालते ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में विशेष ध्यान दिया है। किसानों, बागवानों के साथ-साथ मजदूरों एवं आमजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अनेक ऐतिहासिक व अहम कदम उठाए हैं। प्रदेश में प्राकृतिक खेती को विशेष बल दिया जा रहा है। प्राकृतिक तौर पर तैयार अनाज, फल व सब्जियां न केवल हमारे लिए सेहतमंद हैं बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचाते हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले कैंसर के मरीजों का आंकड़ा अधिक है।
May be an image of 4 people, temple and text that says "Moo Dairy army AARICAFARMS AARICA FARMS"
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए किसानों द्वारा प्राकृतिक तौर पर तैयार गेहूं का समर्थन मूल्य 60 रूपये प्रति किलोग्राम, मक्की का समर्थन मूल्य 40 रूपये तथा कच्ची हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा एवं शिक्षित बेरोजगारों को कृषि आधारित अर्थव्यवस्था से जोड़ते हुए उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे ले जाना है।
राजेश धर्माणी ने डेरीका फार्म शुरू करने के लिए प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके इन प्रयासों से न केवल वह स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त होंगे बल्कि दूसरे ग्रामीण एवं शिक्षित बेरोजगारों के लिए भी प्रेरणस्त्रोत साबित होंगे। उन्होंने डेरीका फार्म के इन प्रयासों को सराहा तथा गौरव का कार्य करार दिया।
उन्होंने डेरीका फार्म को प्रदर्शनी (डैमोन्स्ट्रेशन) फार्म के तौर पर विकसित करने का भी आग्रह किया ताकि क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं किसानों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। साथ ही सोलर डिहायड्रेशन युनिट स्थापित करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि विभागों के माध्यम से सरकार की ओर से भी उन्हें हरसंभव मदद प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
इससे पहले डेरीका फार्म की निदेशक सीरत तूर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि डेरीका फार्म के अंतर्गत डेयरी फार्म, दुग्ध प्रसंस्करण इकाई, रेस्तरां, मिठाई की दुकान, बेकरी तथा मशरूम उत्पादन इकाई को स्थापित किया है। उन्होंने सीधे तौर पर 20 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया है तथा अब तक लगभग 100 किसान उनसे जुड़ चुके हैं।
इससे पूर्व डेरीका फार्म प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक संजीव ठाकुर ने मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जिला पार्षद गौरव शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

नकाबपोश लुटेरों द्वारा दिनदिहाड़े गुप्ता मनी चेंजर को लूटने की नाकाम कोशिश : दूकान में घुसे लुटेरे और मालिक पर तानी पिस्तौल , मनी चेंजर बिना डरे लुटेरों से भिड़े , घबरा कर भागने को मजबूर हुए लुटेरे

सैला खुर्द। 1 अगसत : जम्मू चंडीगढ़ हाईवे पर कस्बा सैला खुर्द में दोपहर करीब दो वजे तीन नकाबपोश लुटेरे गुप्ता मनी चेंजर की दुकान में लूटने के मकसद से घुसे तो मनी चेंजर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर:एक युवक की चंडीगढ़ पीजीआई ले जाते वक्त मौत, 2 गंभीर घायल

ऊना : हिमाचल के ऊना के समूरकलां में कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से नवजोत निवासी कुरियाला की पीजीआई चंडीगढ़...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चुनावी बांड : 1368 करोड़ किए दान जिसने – कौन हैं लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन, 13 राज्यों में चलता है फर्म

नई दिल्ली  : भारतीय निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए चुनावी बांड का विवरण जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने 12 मार्च...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष पर  आयोजित कार्यक्रम में लिया विधानसभा अध्यक्ष ने भाग : स्वामी हरिगिरी सन्यास आश्रम ककीरा  में आयोजित हुआ पूजा-अर्चना कार्यक्रम

एएम नाथ। चंबा (ककीरा), 22 जनवरी :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष पर आज  स्वामी हरिगिरी सन्यास आश्रम ककीरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।...
Translate »
error: Content is protected !!