खन्ना ने कहा – पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति लगाए एक पेड़
होशियारपुर 22 सितम्बर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी खन्ना ने पौधरोपण किया। इस मौके खन्ना दम्पति ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते पृथ्वी पर पैदा हो रहे हालातों, बिगड़ते क्लाइमेट, वायुमण्डल में आक्सीजन के स्तर को स्थिर रखने के लिए पेड़ लगाने अति आवश्यक हैं। खन्ना दम्पति ने कहा कि अगर हर व्यक्ति एक पेड़ लगाकर उसे एक वर्ष तक सँभालने को अपनी जिम्मेदारी समझ ले तो पृथ्वी को फिर से हरा भरा और कुदरती आक्सीजन से भरपूर बनाया जा सकता है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां एक स्वच्छ तथा सेहतमंद वातावरण में सांस ले सकेंगी।