बंगा, 6 जनवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बंगा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों बज्जों, महमूदपुर और सरहाल काजियां का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उनके हल हेतु उचित कदम उठाने का भरोसा भी दिया। सांसद तिवारी ने तीनों गांवों के विकास हेतु कुल 8 लाख रुपए की ग्रांट सौंपी।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास को तवज्जो दी है और पार्टी की सरकारों के दौरान ही देश व राज्य का सर्वपक्षीय विकास हुआ है। उन्होंने खुलासा किया कि राज्य में कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान बंगा विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य हुए थे। इसी तरह बहराम से मुकंदपुर तक 10.9 किलोमीटर की सड़क के लिए कांग्रेस सरकार ने ही 4.57 करोड़ रुपए जारी किए थे, जो आज लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस खोखले दावे नहीं करती, बल्कि पार्टी ने हमेशा से विकास की राजनीति की है। इसी तरह वह अपने संसदीय कोटे से लगातार लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु फंड जारी कर रहे हैं, ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
जहां अन्य के अलावा, जिला योजना बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सतबीर सिंह पल्लीझिक्की, ब्लॉक प्रधान राम दास, कमलजीत बंगा, हरभजन सिंह भरौली, रघबीर बिल्ला, कलवरन सिंह ब्लॉक प्रधान, सोखी राम बज्जों, गुरदयाल सिंह सरपंच, टेक चंद पूर्व सरपंच, राम लाल पूर्व सरपंच, हेड मास्टर संदीप कुमार दत्ता, सरपंच राम लाल, पंच सरदारा सिंह, नंबरदार हरप्रीत सिंह, पंच सेवा सिंह, पंच राम रतन, नंबरदार कश्मीर लाल, पंच पलविंदर सिंह ढिल्लों, डॉ शादी लाल, सुरेंद्र कुमार चड्ढा, लखविंदर साबी सरपंच, गुरप्रीत सिंह पंच, पूजा रानी पंच भी मौजूद रहे।