बठिंडा हत्याकांड में नया मोड़ : गोली लगने से पहले दोनों में हुई थी लड़ाई- एक ही स्कूल में पढ़ चुके हैं मृतक युवक-युवती

by

बठिंडा : बीती शनिवार को शहर के परसराम नगर गली नंबर 29 निवासी कशिश नामक युवती की गोली मारकर बाद में खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने के मामले में थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने श्री गंगानगर निवासी 22 वर्षीय मृतक युवक हितेश अरोड़ा पर हत्या व असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक युवती की मां मोनिका रानी के बयानों पर की है।

 गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस :  रविवार को पलिस ने दोनों लाशों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, लेकिन पुलिस और मृतकों के परिजनों को अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि शनिवार को दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि उन्होंने इतना खतरनाक कदम उठा लिया।

फिलहाल पुलिस ने इस अंधे मामले की गुत्थी को सुझलाने के लिए दोनों के मोबाइल फोन के रिकार्ड के अलावा उनके मैसेज की जांच कर रही है, ताकि उनके बीच लड़ाई होने की वजह का पता लगाया जा सके। वहीं, पुलिस वारदात में इस्तेमाल किए पिस्टल के अवैध या वैध होने की जांच कर रही है।

बता दें कि मृतक युवती अपने घर की इकलौती बेटी थी, जोकि पिछले 15 साल अपनी मां के साथ बठिंडा में एक किराये के मकान में रह रही थी, जबकि मृतक युवक भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि उसकी दो बहनें है।

बेटी की जन्म के तीन साल बाद पति से हो गया था तलाक :   कैनाल कॉलोनी पुलिस को शिकायत देकर मोनिका निवासी पटेल नगर अबोहर जिला फाजिल्का हाल आबाद किरायेदार गली नंबर 29बी परसराम नगर बठिंडा ने बताया कि उसकी शादी साल 2016 में अबोहर निवासी भारत भूषण के साथ हुई थी, जबकि उसकी बेटी कशिश का जन्म साल 2007 में हुआ था। बेटी के जन्म के तीन साल बाद यानि 2010 में वह अपने पति के साथ अलग होकर बठिंडा में एक किराये के मकान में रहने लगी थी। उसने ही अपनी बेटी की परविश की और उसे पढ़ा लिखा है, जबकि वह बठिंडा के परसराम नगर में एक कैफे चलाने का काम करती है।

पढ़ाई के दौरान दोनों की हुई थी दोस्ती :  पीड़िता के अनुसार उसकी बेटी कशिश साल 2020 से श्री गंगानगर के टाइनी टोस स्कूल में पढ़ाई कर रही थी, जबकि वह श्री गंगानगर में पीजी में रहती थी। उसकी बेटी ने प्लस टू के पेपर देने के बाद उसके पास रहने के लिए आई हुई थी। मोनिका के अनुसार उसकी बेटी की पढ़ाई के दौरान आरोपित युवक हितेश अरोड़ा के साथ के साथ जान-पहचान हो गई और उनके बीच दोस्ती हो गई। जिसके चलते वह दोनों एक- दूसरे से फोन पर बातचीत करते थे, जबकि आरोपित हितेश अरोड़ा उसकी बेटी कशिश को मिलने के लिए अक्सर उनके घर पर आता-जाता था। उसने बताया कि हितेश व उसकी बेटी के बीच दोस्ती के बारे में आरोपित युवक के परिवार को पूरी जानकारी थी।

गोली लगने से पहले दोनों के बीच हुई थी लड़ाई :  मोनिका के अनुसार हररोज की तरह शनिवार को वह भी अपने कैफे पर चली गई और उसकी बेटी कशिश घर पर अकेली मौजूद थी। दोपहर को जब वह अपने कैफे से घर वापस लौटी, तो देखा कि आरोपित हितेश अरोड़ा घर के कमरे में मौजूद था और वह उसकी बेटी कशिश के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था।

जिसके बाद देखते ही देखते हितेश ने अपनी पिस्टल निकाली और उसकी बेटी के सीधे माथे पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसके तुरंत बाद ही उसने अपनी किन पट्टी पर पिस्टल लगाकर खुद को भी गोली मार ली।

जिसके बाद दोनों ही बच्चे खून से लथपथ कमरे में गिर पड़े थे और उसने तुरंत आसपास के लोगों को एकत्र कर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मोनिका ने बताया कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हो रहा था, इसके बारे में उसे भी कोई जानकारी नहीं है, चूकिं वह घटना के समय घर के दूसरे कमरे में थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि घटना से पहले दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है। इसके बारे में दोनों ही जानते थे, जोकि अब उनकी मौत के साथ ही दफन होगी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड के अलावा उनकी चेट या मैसेज की जांच करवाने की कोशिश करेगी।

ताकि स्पष्ट हो सके कि उनके बीच क्या बातचीत हो रही थी और कौन सी बात उनके बीच विवाद का कारण बनी। फिलहाल मृतक युवती की मां के बयानों पर केस दर्ज कर लिया गया है और रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर लाशों को अंतिम संस्कारक के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दी गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक पठानिया ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का पूछा कुशलक्षेम : धारकंडी क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सीएम से हुई चर्चा: पठानिया

शिमला, 13 नवंबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु का उनके शिमला आवास में जाकर कुशलक्षेम पूछा तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पीएनबी आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण हेतू आवेदन 7 सितम्बर तक आमंत्रित

ऊना, 28 अगस्त – पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना में सिलाई व कढ़ाई, पोशाक आभूषण उद्यमी, जूट बैग बनाने व मुलायम खिलौने बनाने के लिए प्रशिक्षण 11 सितम्बर से आरंभ किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने नशे के विरूद्ध जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर किया रवाना – नशे के जाल को तोड़ने का काम केवल हमारी युवा शक्ति ही कर सकती : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

रोहित जसवाल।  हमीरपुर : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नशे के जाल को तोड़ने का काम केवल हमारी युवा शक्ति ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि नशे के चंगुल से दृढ़संकल्पित...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

24,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस ने जूनियर सहायक किया काबू : विन्द्र कुमार निवासी कम ( हिमाचल प्रदेश) की शिकायत पर किया गिरफ़्तार

माहिलपुर,  22 जुलाई :  पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से आज होशियारपुर जिले के नगर पंचायत माहिलपुर में तैनात जूनियर सहायक शीशपाल को 24,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया गया है। ...
Translate »
error: Content is protected !!