गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने संदेह होने पर बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर मामला दर्ज किया है।
गढ़शंकर पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार एएसआई राजकुमार पुलिस पार्टी के साथ देनोवाल खुर्द की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार नंबर पब24सी7068 पर पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर भागमे लगा तो संदेह पर उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब से तीस ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ और उसकी पहचान हुस्न लाल उर्फ जीवन पुत्र महिंदर पाल वासी देनोवाल खुर्द के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।