बालीचौकी में नए उपमंडल कार्यालय को मंजूरी : हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय को शिमला से हमीरपुर स्थानातंरित करने के निर्णय का स्वागत

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने आज यहां निदेशक मंडल की 47वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत कामगारों और कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मामलों के बारे में गहन विचार-विमर्श किया गया।
निदेशक मंडल ने प्रदेश मंत्रिमंडल के बोर्ड के कार्यालय को शिमला से हमीरपुर स्थानातंरित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों और हित धारकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि 31 मार्च, 2025 तक बोर्ड में पंजीकृत विधवाओं सहित अन्य लाभार्थियों से संबंधित लंबित छात्रवृत्ति, चिकित्सा और अन्य सहित 50 प्रतिशत मामलों का समाधान करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
नरदेव कंवर ने कहा कि बोर्ड प्रदेश के श्रमिकों के उत्थान की दिशा में मिशन मोड में कार्य कर रहा है और उनके उत्थान के लिए कई कदम उठाए गए हैं। बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड के पंजीकृत कामगारों की समस्याओं के निराकरण के लिए शीघ्र ही एक हेल्पलाइन नम्बर समर्पित किया जाएगा।
निदेशक मंडल ने कामगारों के बढ़ते हुए पंजीकरण और समयबद्ध उन्हें सभी लाभ सुनिश्चित करने के लिए जिला मंडी के बालीचौकी में एक नए उप कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की ताकि दूर-दराज के क्षेत्र के श्रमिकों भी इसका लाभ मिल सके। इस निर्णय से कामगारों को सुगम और सरल तरीके से सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त बोर्ड के धर्मपुर और अन्य कार्यालयों के लिए कार्यालय से संबंधित खरीद के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
निदेशक मंडल ने 10 अक्तूबर, 2024 को आयोजित की गई बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की और बोर्ड की बेहतर कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सचिवालय में श्रम कल्याण अधिकारी और श्रम अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
निदेशक मंडल ने अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों, होटल, मॉल और पेट्रोल पंपों के निर्माण पर सेस बढ़ाने का सुझाव दिया।
बैठक से पूर्व, बोर्ड ने सीटू ट्रेड यूनियन से भेंट कर कामगारों से संबंधित विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया। श्री कंवर ने आश्वासन दिया कि वर्तमान प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से यूनियन से संबंधित कामगारों के कल्याण और उनके जीवन स्तर में सुधार की दिशा में कार्य कर रही है।
बोर्ड के गैर-आधिकारिक सदस्य जगदीश चंद्र भारद्वाज, भूपेंद्र सिंह, हेमा तंवर, प्रदीप कुमार, रविंद्र सिंह रवि और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राहुल और ममता मिल भी जाएं तो क्‍या जगदीप धनखड़ को कुर्सी से हटा पाएंगे? ….आर्टिकल 67B से समझ‍िए पूरा खेल

नई दिल्ली । जॉर्ज सोरोस के मुद्दे ने सोमवार को राज्यसभा में इतना जोर पकड़ा कि कांग्रेस को सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ गया। धनखड़ और...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

6,736 परिवारों को भूमि आवंटन और शिकायत निवारण सेल गठित करने की सिफारिश : पौंग बांध विस्थापितों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने राजस्व मंत्री को सौंपी रिपोर्ट

एएम नाथ। शिमला :  पौंग बांध विस्थापितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने आज यहां राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी को अपनी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में लगेगी विकासात्मक प्रदर्शनी : एडीएम ने ली स्टॉल आबंटन उपसमिति की बैठक

मंडी, 15 फरवरी । मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2024 के अवसर पर पड्डल मैदान में विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनी लगाई जाएगी । प्रदर्शनी को लेकर पड्डल मैदान में विभागों को स्टॉल आबंटित करने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अभिनेत्री कंगना रनाउत का सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट…जानिए क्या लिखा पोस्ट में

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की तरफ़ से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद फ़िल्म एएम नाथ : शिमला :  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है,...
Translate »
error: Content is protected !!