गढ़शंकर, 20 मार्च : 66 केवी सब स्टेशन पावरकॉम गढ़शंकर के 11 के. वी. शहरी फीडर-2 में जरूरी मुरम्मत कारण 21 मार्च को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 4 बजे तक आनंदपुर साहिब मार्ग, नवांशहर मार्ग, चंडीगढ़ मार्ग, नंगल मार्ग तथा कालोनियों आदि की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक इंजीनियर वितरण उपमंडल शहरी पीएसपीसीएल गढ़शंकर द्वारा दी गई।