इस अवसर पर पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे, तत्पश्चात गुरबाणी का मनोहर कीर्तन किया जाएगा।
फगवाड़ा/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन संत बाबा चरणदास जी धूने वाले की वार्षिक बरसी 15 मार्च को गांव चक देस राज में बहुत ही प्रेम व श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इस संबंध में संतों की पवित्र तपों स्थली के वर्तमान उत्तराधिकारी महंत बाबा अमरदास जी धूनेवाले ने बताया कि बरसी को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब 13 जनवरी को गांव चक देस राज में आरंभ किए जाएंगे। 15 मार्च को श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे। उपरांत समारोह में शामिल संत अपने प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे। कीर्तनी जत्थे गुरबाणी का मनोहर कीर्तन करके संगत को निहाल करेंगे। इस अवसर पर संगत को चाय, पकौड़े और गुरु का लंगर निरंतर वितरण किया जाएगा।