एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश का कुल्लू मनाली छुट्टियां मनाने के लिए एक शानदार जगह मानी जाती है। लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जो सभी के होश उड़ा देता है। कुल्लू जिले के मनाली में ऐसा ही कुछ हुआ।
यहां छुट्टियां मनाने आए हरियाणा के एक टूरिस्ट परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। टूरिस्ट परिवार ने आरोप लगाया कि, स्कूटी साइड करने को लेकर विवाद होने के बाद वहां के कुछ लोगों महिला को उसकी चार महीने की बच्ची सहित सड़क पर फेंक दिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट व गाली-गलौच की। इस घटना के बाद युवक ने एक वीडियो भी जारी किया है, जो की जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ पर्यटक का वीडियो : इस वीडियो में युवक कह रहा है कि, ‘मत आना मनाली में घूमने, कोई प्रोटेक्शन नहीं है, ये पाकिस्तान से भी बुरा है।’ इतना ही नहीं युवक ने आरोप लगाया कि, मारपीट के बाद वो दो बार पुलिस के पास भी गया, लेकिन उसका कोई मतलब नहीं हुआ। वीडियो में युवक कहता हुआ नजर आ रहा है कि, मनाली में सैलानियों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। इसलिए कोई भी यहां घूमने न आए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला : वहीं दूसरी तरफ सामने आई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने परिवार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मनाली थाने ने आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 115(2), 352, 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी की पहचान प्रदीप (35), सतनाली, महेंद्रगढ़, हरियाणा निवासी के रूप में हुई है।
प्रार्थी ने बयान में कही ये बात : प्रार्थी प्रदीप ने बताया कि, वो अपनी पत्नी दीपीका (28), चार महीने की बेटी जीया, जीजा जैनेन्द्र (36), उनकी पत्नी आशा, भाई गोपाल, और भाभी निशा के साथ मनाली घूमने आया है। सोमवार को सभी लोग किराए की स्कूटी लेकर वशिष्ठ गए घूमने। इसी दौरान शाम को वे सभी सकती लौटाने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में स्कूटी हटाने को लेकर विवाद हुआ और कुछ लोगों ने प्रदीप और उसके परिवार के लोगों से मारपीट की।