मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने का निर्णय : हत्थ/बैटरी/ईंजन/ट्रैक्टर से चलने वाला स्पे्रयर, बहु फसली प्लांटर, चारा काटने वाला हारवैस्टर, चारे की गांठे बनाने के लिए मशीन, मिल्ट मिल/चक्की, तेल मिल व न्यूमैटिक प्लांटर मशीनों पर

by

होशियारपुर, 22 दिसंबर:
पंजाब में फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से किसानों को अलग-अलग कृषि मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना(आर.के.वी.वाई) की सब स्कीम फसली विभिन्नता प्रोग्राम(सी.डी.पी) के अंतर्गत अलग-अलग कृषि मशीनों जैसे कि हत्थ/बैटरी/ईंजन/ट्रैक्टर से चलने वाला स्पे्रयर, बहु फसली प्लांटर, चारा काटने वाला हारवैस्टर, चारे की गांठे बनाने के लिए मशीन, मिल्ट मिल/चक्की, तेल मिल व न्यूमैटिक प्लांटर मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने के लिए किसानों से प्रार्थना पत्रों की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि किसान 03 जनवरी 2023 तक विभाग के वैब पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्दह्म्द्बद्वड्डष्द्धद्बठ्ठद्गह्म्4श्चड्ढ.ष्शद्व/ पर आनलाइन फार्म भर कर अपना प्रार्थना पत्र जमा करवा सकते हैं।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय तक पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को मंजूरी जारी करने के लिए लाभार्थियों का चुनाव विभाग की ओर से प्राप्त भौतकी व वित्तिय लक्ष्यों के अनुसार की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुने गए लाभार्थियों को मंजूरी जारी करने के बाद मशीनों की खरीद के लिए किसानों को 21 दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी किसान विभाग की ओर से मंजूर किसी भी मशीनरी निर्माता/डीलर से अपनी पंसद अनुसार इन मशीनों की खरीद कर सकेगा। मंजूर मशीनरी निर्माताओं/डीलरों की सूची पोर्टल पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी। मशीनों की खरीद करने के बाद विभाग के अधिकारियों की ओर से इन मशीनों की भौतिक पड़ताल की जाएगी।
डा. गुरदेव सिंह ने बताया कि किसान की ओर से पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देने के समय पेश किए गए विवरण व तथ्यों व मशीनों की खरीद के बाद विभाग की ओर से जारी की गई भौतिक पड़ताल के सही पाए जाने पर ही बनती सब्सिडी की राशी लाभार्थी किसान के बैंक खाते में सीधे तौर पर मुहैया करवाई जाएगी। इस संबंधी उन्होंने जिले के समूह किसानों को अपील करते हुए कहा कि जिला होशियारपुर में फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए किसान अधिक से अधिक मशीनों के लिए प्रार्थना पत्र दे व प्रार्थना पत्र जमा करवाने के समय विभाग की ओर से निर्धारित किए गए नियमों व शर्तों का खास ध्यान रखें। अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित ब्लाक कृषि कार्यालय/कार्याल सहायक कृषि इंजीनियर(उपकरण) होशियारपुर से संपर्क कर सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एडीसी ने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में इमरजेंसी मैडिकल टेक्नीशियन बेसिक कोर्स की करवाई शुरुआत

होशियारपुर : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) हरबीर सिंह ने प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में इमरजेंसी मैडिकल टेक्नीशियन बेसिक कोर्स की शुरुआत करवाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों को हैल्थ केयर सिस्टम के अंतर्गत बुनियादी सहायता...
article-image
पंजाब

पंजाब में निकली एक्साइज इंस्पेक्टर की भर्ती, ग्रेजुएट करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

पंजाब सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड  ने एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 तक पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर...
article-image
पंजाब

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री जिंपा ने उठाया बीढ़ा : जन सहयोग से होशियारपुर को बनाया जाएगा सबसे साफ व सुंदर शहर कहा मंत्री जिंपा ने

होशियारपुर : 06 अगस्त: कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने शहर को साफ-सुथरा बनाने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि होशियारपुर शहर को जन सहयोग से सबसे साफ व सुंदर शहर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गैंगरेप के बाद बोलीं- भारत के लोग अच्छे, मैं सबको दोष नहीं देती – खंजर दिखा डराया, जबरन उठाया और फिर.. बनाया था शिकार , स्पैनिश महिला से गैंगरेप मामले के आठों आरोपी शिकंजे में

अजायब सिंह बोपाराय /दुमका/ नई दिल्ली :  झारखंड के दुमका में स्पेनिश व्लॉगर से दरिंदगी के दौरान उन्हें खंजर दिखाकर डराया गया था। 7 में से 4 आरोपियों ने इसके बाद उन्हें जबरन उठा...
Translate »
error: Content is protected !!