मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने का निर्णय : हत्थ/बैटरी/ईंजन/ट्रैक्टर से चलने वाला स्पे्रयर, बहु फसली प्लांटर, चारा काटने वाला हारवैस्टर, चारे की गांठे बनाने के लिए मशीन, मिल्ट मिल/चक्की, तेल मिल व न्यूमैटिक प्लांटर मशीनों पर

by

होशियारपुर, 22 दिसंबर:
पंजाब में फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से किसानों को अलग-अलग कृषि मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना(आर.के.वी.वाई) की सब स्कीम फसली विभिन्नता प्रोग्राम(सी.डी.पी) के अंतर्गत अलग-अलग कृषि मशीनों जैसे कि हत्थ/बैटरी/ईंजन/ट्रैक्टर से चलने वाला स्पे्रयर, बहु फसली प्लांटर, चारा काटने वाला हारवैस्टर, चारे की गांठे बनाने के लिए मशीन, मिल्ट मिल/चक्की, तेल मिल व न्यूमैटिक प्लांटर मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने के लिए किसानों से प्रार्थना पत्रों की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि किसान 03 जनवरी 2023 तक विभाग के वैब पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्दह्म्द्बद्वड्डष्द्धद्बठ्ठद्गह्म्4श्चड्ढ.ष्शद्व/ पर आनलाइन फार्म भर कर अपना प्रार्थना पत्र जमा करवा सकते हैं।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय तक पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को मंजूरी जारी करने के लिए लाभार्थियों का चुनाव विभाग की ओर से प्राप्त भौतकी व वित्तिय लक्ष्यों के अनुसार की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुने गए लाभार्थियों को मंजूरी जारी करने के बाद मशीनों की खरीद के लिए किसानों को 21 दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी किसान विभाग की ओर से मंजूर किसी भी मशीनरी निर्माता/डीलर से अपनी पंसद अनुसार इन मशीनों की खरीद कर सकेगा। मंजूर मशीनरी निर्माताओं/डीलरों की सूची पोर्टल पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी। मशीनों की खरीद करने के बाद विभाग के अधिकारियों की ओर से इन मशीनों की भौतिक पड़ताल की जाएगी।
डा. गुरदेव सिंह ने बताया कि किसान की ओर से पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देने के समय पेश किए गए विवरण व तथ्यों व मशीनों की खरीद के बाद विभाग की ओर से जारी की गई भौतिक पड़ताल के सही पाए जाने पर ही बनती सब्सिडी की राशी लाभार्थी किसान के बैंक खाते में सीधे तौर पर मुहैया करवाई जाएगी। इस संबंधी उन्होंने जिले के समूह किसानों को अपील करते हुए कहा कि जिला होशियारपुर में फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए किसान अधिक से अधिक मशीनों के लिए प्रार्थना पत्र दे व प्रार्थना पत्र जमा करवाने के समय विभाग की ओर से निर्धारित किए गए नियमों व शर्तों का खास ध्यान रखें। अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित ब्लाक कृषि कार्यालय/कार्याल सहायक कृषि इंजीनियर(उपकरण) होशियारपुर से संपर्क कर सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खेल युवाओं में नई ऊर्जा भरने सहित उन्हें नशे से दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं: सांसद मनीष तिवारी

फुटबॉल ग्राउंड में फ्लड लाइट्स लगाने हेतु दी 5 लाख रुपए की ग्रांट कुराली, 8 अक्तूबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी कहा है कि खेल न सिर्फ युवाओं...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शादीशुदा प्रेमिका ने की थी हत्या, अब पूरा परिवार गिरफ्तार : 33 दिन बाद अब मर्डर मिस्ट्री का खुल गया राज – पंकज ने बनाया था निशु के नाम का टैटू, 9 साल का था रिलेशन

एएम नाथ।पालमपुर :   पंकज के मर्डर के 33 दिन बाद अब मर्डर मिस्ट्री का राज खुल गया है। इस क्राइम थ्रीलर कहानी की तरह जब परत-दर-परत खुलती है तो हर कोई हैरान है। मामला...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर शहर में बजार मुकम्मल बंद रहा : गांवों में छोटे अड्डों में दुकानें खुली रही

गढ़शंकर : गढ़शंकर शहर में बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहा तो बीत इलाके सहित गांवों के अड्डों में अधिकांश दुकाने खुली रही। गढ़शंकर में कहीं भी धरना प्रदर्शन कहीं भी नहीं हुई। गढ़शंकर...
article-image
पंजाब

इंसाफ मोर्चा खत्म करने का एलान : बहिबल और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में SIT ने पेश की स्टेटस रिपोर्ट

कोटकपूरा : बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामलों की शुक्रवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार कालड़ा की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत में बहिबल...
Translate »
error: Content is protected !!