मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने का निर्णय : हत्थ/बैटरी/ईंजन/ट्रैक्टर से चलने वाला स्पे्रयर, बहु फसली प्लांटर, चारा काटने वाला हारवैस्टर, चारे की गांठे बनाने के लिए मशीन, मिल्ट मिल/चक्की, तेल मिल व न्यूमैटिक प्लांटर मशीनों पर

by

होशियारपुर, 22 दिसंबर:
पंजाब में फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से किसानों को अलग-अलग कृषि मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना(आर.के.वी.वाई) की सब स्कीम फसली विभिन्नता प्रोग्राम(सी.डी.पी) के अंतर्गत अलग-अलग कृषि मशीनों जैसे कि हत्थ/बैटरी/ईंजन/ट्रैक्टर से चलने वाला स्पे्रयर, बहु फसली प्लांटर, चारा काटने वाला हारवैस्टर, चारे की गांठे बनाने के लिए मशीन, मिल्ट मिल/चक्की, तेल मिल व न्यूमैटिक प्लांटर मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने के लिए किसानों से प्रार्थना पत्रों की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि किसान 03 जनवरी 2023 तक विभाग के वैब पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्दह्म्द्बद्वड्डष्द्धद्बठ्ठद्गह्म्4श्चड्ढ.ष्शद्व/ पर आनलाइन फार्म भर कर अपना प्रार्थना पत्र जमा करवा सकते हैं।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय तक पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को मंजूरी जारी करने के लिए लाभार्थियों का चुनाव विभाग की ओर से प्राप्त भौतकी व वित्तिय लक्ष्यों के अनुसार की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुने गए लाभार्थियों को मंजूरी जारी करने के बाद मशीनों की खरीद के लिए किसानों को 21 दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी किसान विभाग की ओर से मंजूर किसी भी मशीनरी निर्माता/डीलर से अपनी पंसद अनुसार इन मशीनों की खरीद कर सकेगा। मंजूर मशीनरी निर्माताओं/डीलरों की सूची पोर्टल पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी। मशीनों की खरीद करने के बाद विभाग के अधिकारियों की ओर से इन मशीनों की भौतिक पड़ताल की जाएगी।
डा. गुरदेव सिंह ने बताया कि किसान की ओर से पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देने के समय पेश किए गए विवरण व तथ्यों व मशीनों की खरीद के बाद विभाग की ओर से जारी की गई भौतिक पड़ताल के सही पाए जाने पर ही बनती सब्सिडी की राशी लाभार्थी किसान के बैंक खाते में सीधे तौर पर मुहैया करवाई जाएगी। इस संबंधी उन्होंने जिले के समूह किसानों को अपील करते हुए कहा कि जिला होशियारपुर में फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए किसान अधिक से अधिक मशीनों के लिए प्रार्थना पत्र दे व प्रार्थना पत्र जमा करवाने के समय विभाग की ओर से निर्धारित किए गए नियमों व शर्तों का खास ध्यान रखें। अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित ब्लाक कृषि कार्यालय/कार्याल सहायक कृषि इंजीनियर(उपकरण) होशियारपुर से संपर्क कर सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

पौंग बांध झील के आसपास में प्रवासी पक्षियों का बर्ड फ्लू से मरने का क्रम 21वें दिन भी लगातार जारी

तलवाड़ा :  अंतर्राष्ट्रीय रैंसर वेटलैंड पौंग बांध झील के आसपास में प्रवासी पक्षियों का बर्ड फ्लू से मरने का क्रम 21वें दिन भी लगातार जारी रहा है। लेकिन पिछले गुज़रे करीब छे दिनों से यह...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास LED स्क्रीन पर विवादित वीडियो चलाने से मचा विवाद : हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं का तीखा वार

रोहित जसवाल । ऊना :ऊना जिले में स्थित प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास लगी एलईडी स्क्रीन पर विवादित वीडियो चलने से बवाल मच गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...
article-image
पंजाब

आशा वर्कर्स द्वारा गढ़शंकर में जबरदस्त रोष प्रदर्शन : सांसद के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजने के लिए डिप्टी स्पीकर को सौपां ज्ञापन

गढ़शंकर : आशा वर्कर एंड फैसिलिटेटर यूनियन सीटू (होशियारपुर ) की अध्यक्ष जोगिंदर कौर, उपाध्यक्ष बलविंदर कौर, सीटू के राज्य उपाध्यक्ष महिंदर कुमार बढ़ोयान , बिंदरपाल कौर ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने होशियारपुर में लहराया तिंरगा : कैबिनेट मंत्री ने जरुरतमंदों को 20 सिलाई मशीने, 5 ट्राई साइकिल व 5 व्हीलचेयर्ज सौंपे

जिला स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने वाले स्कूलों को 16 अगस्त की छुट्टी की घोषणा होशियारपुर : 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आज पुलिस लाईन ग्राउंड होशियारपुर में करवाए गए जिला...
Translate »
error: Content is protected !!