मां ने अपने ही बेटे को जेल भिजवाया……ताकि लाडले की जान बच जाए

by
मंडी :  हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक मां ने नशे के आदी बेटे को बचाने के लिए कठोर कदम उठाया. मां की तमाम कोशिशों के बाद भी जब बेटे ने नशा नहीं छोड़ा तो मां ने खुद पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया।
युवक कभी एक नामी पहलवान था. बेरोजगारी और नौकरी न होने के कारण नशे की लत में फंस गया. मां को डर था कि अगर ऐसा चलता रहा तो वह अपनी जान गंवा सकता है. उन्होंने सोचा कि जेल में रहकर बेटा सुरक्षित रहेगा और नशे की आदत भी छूट जाएगी।
मंडी जिले के कटयाहूं गांव में एक मां ने अपने बेटे की नशे की लत से परेशान होकर कठोर फैसला लिया है.यशोदा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका 31 वर्षीय बेटा ढमेश्वर नशे का आदी हो चुका है. लाख समझाने के बावजूद भी वह सुधरने को तैयार नहीं था. तब मां ने पुलिस से मदद मांगी,साथ ही बेटे के नशे की जानकारी भी पुलिस को दी।
NDPS एक्ट के तहत की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस की एसआईयू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घर में छापेमारी की.तलाशी के दौरान अलमारी से 5.8 ग्राम चिट्टा (हिरोइन) बरामद हुआ. मौके पर ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
समाज को दिया बड़ा संदेश
यशोदा देवी के इस कदम से समाज में एक बड़ा संदेश गया है. बेटे की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने जो कहा,उससे हर किसी का दिल झकझोर हो गया… “मेरा बेटा हमेशा नशे का आदी नहीं था. वह हौनहार था,बेहतरीन खिलाड़ी था. बॉक्सिंग और कुश्ती करता था,सांई हॉस्टल में उसका सिलेक्सन भी हुआ था. बड़े-बड़े दंगलों में हिस्सा लेता था.पड़ा लिखा भी था. हमें लगा था कि खेल और पढ़ाई से उसे नौकरी मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब नौकरी नहीं मिली,तो वह तनाव में रहने लगा।
पता ही नहीं चला कि कब वह नशे की चपेट में आ गया. जब हमें इसका अहसास हुआ,तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हमने बहुत कोशिश की कि वह नशा छोड़ दे,लेकिन हर प्रयास असफल रहा। आखिरकार,दिल पर पत्थर रखकर पुलिस को सूचना दी. उम्मीद है कि अब मेरा बेटा इस जहरीले नशे की चपेट से बाहर आ सकेगा और एक बेहतर जीवन जी पाएगा. अगर युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वे सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. पैसों की तंगी के कारण युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है. काम होगा,तो वे अपने भविष्य पर ध्यान देंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

स्पीकर ने MLA शीतल अंगुराल का इस्तीफा कर लिया मंजूर : शीतल ने एक ई-मेल और पत्र स्पीकर संधवा को लिखकर इस्तीफा वापस लेने की बात कर चुके थे

जालंधर :  जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल उपचुनाव का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं लिहाजा उन्होंने स्पीकर से इस्तीफा वापस लेने के लिए ई-मेल व पत्र भेजा है लेकिन स्पीकर ने शीतल अंगुराल...
article-image
पंजाब

सांसद तिवारी ने रियल एस्टेट माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

मोहाली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मोहाली, खरड़ और न्यू चंडीगढ़ क्षेत्र में रियल एस्टेट माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

 छेरिंग डोलमा बनी पहली लाभार्थी : हिमाचल में इंदिरा गांधी “प्यारी बहना” सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

एएम नाथ।  केलांग :    कांग्रेस पार्टी की 10 चुनावी गारंटियों के तहत महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने की घोषणा को आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लाहुल के केलांग से शुरुआत...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दो कारो में हुई भीषण टक्कर : स्विफ्ट कार के एयर बैग खुलने से चालक बचा और आई-10 कार सवारों को आई मामूली खरोचें

गढ़शंकर : गढ़शंकर बलाचौर रोड पर कस्बा समुंदड़ा के निकट जा रही स्विफ्ट कार को लिंक सड़क से आ रही आई 10 कार दुआरा जोरदार टक्कर मारने से दोनों कारे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो...
Translate »
error: Content is protected !!