एएम नाथ। चम्बा : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के उपलक्ष्य में आज चंबा जिला पुलिस मुख्यालय में जिला स्तरीय पूल एवं स्नूकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिवानी मेहला जी एएसपी चम्बा उपस्थित रहे। उन्होंने प्रथम शॉट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने एवं सकारात्मक दिशा देने में सहायक सिद्ध होते हैं।
प्रतियोगिता में जिले भर से कई प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता आगामी तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं नकद राशि प्रदान की जाएगी।
उद्घाटन समारोह में जिला सनूकर एन्ड पूल एसोसिएशन चम्बा के अध्यक्ष शक्ति प्रसाद चौहान, सचिव अनूप शर्मा, उपाध्यक्ष धीरज बडियाल, सदस्य तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।